*कोरोना कोबिड 19 के नियमों के अनुपालन में गौरिहार पुलिस ने निकाली बाइक मास्क रैली।*
*आम जन मानष को किया जागरुप कर लाकडाउन का पालन करने की दी समझाइस।*
*गौरिहार:-* महासंक्रामक कोरोना कोबिड १९ के जिले में लगातार बढ़ते हुए प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शासन द्वारा निर्धारित कोरोना कोबिड 19की गाइडलाइन व नियमों का पालन करने कराने के लिए गौरिहार थाना पुलिस ने बाइक सवार होकर थाने से लेकर पूरे ग्राम में चाक चौबंद मास्क रैली निकाली गई ।एवं देश में व्याप्त भयाभय महामारी के बचाव हेतु थाना गौरिहार पुलिस ने चप्पे चप्पे में खडे़ होकर मास्क लगाने दो गज की दूरी बनाने लाकडाउन का पालन करने के साथ सैनेटाइजर का उपयोग करने को जागरुक करते हुए घर में सुरक्षित रहने की लोगों से अपील की है।
एवं वही जिला कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह राजपूत एवं श्री सचिन शर्मा के तर्ज पर काम कर रही गौरिहार पुलिस ने लाकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए अहम फैसला।वहीं उल्लंघन करने वालों एवं बिना मास्क लगाए अनावश्यक घूम रहे राहगीर एवं दुकानदारों की होगी चालानी कार्रवाई।
*ए रहे मौजूद उप निरीक्षक* *कुलदीप सिंह जादौन* ,सहायक उपनिरीक्षक सुरेश विश्वकर्मा,सहायक कार्यवाहक प्रधान सिपाही हरिशरण यादव,आरक्षक संदीप पाठक,धर्मेंद्र सिंह यादव,निकेश यादव,अखिलेश मिश्रा,राजीव सैनी,कमलेश सिंह लोधी,कमल दीक्षित जगमोहन,नगर रक्षा समिति पप्पू दीक्षित के साथ प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह की रोको टोको अभियान को सफल बनाने में काफी सराहनीय व दिलचस्प भूमिका निभाई।
*महेंद्र सिंह ठाकुर*
*न्यूज 24 इंडिया ब्यूरो चीफ* *छतरपुर मध्यप्रदेश*
Post a Comment