Header Ads

.

*समारोह पूर्वक 12 वीं के छात्र छात्राओं को दी गई विदाई*

*समारोह पूर्वक  12 वीं के छात्र छात्राओं को दी गई विदाई*

 *जय बजरंग इंटरमीडिएट कॉलेज रामनगर के परिसर में हुआ विदाई समारोह का आयोजन*
*आलापुर- अंबेडकर नगर*
 आज दिन रविवार को कक्षा द्वादश के भैया- बहनों का विदाई का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ  मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष  दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक असरानी  विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस बीएनसीटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ, जो विद्या भारती पूर्वी क्षेत्र के पूर्व छात्र परिषद के क्षेत्र प्रमुख  भी है उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि फेयरवेल आपके लिए  अंतिम नहीं बल्कि शुरुआत है । यह छात्र जीवन का  अगला कदम है।  लक्ष्य तय करके आगे बढ़ने से निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होती है। कार्यक्रम  में विशिष्ट अतिथि  के रूप में बोलते हुए  श्री नमन गुप्ता पूर्व छात्र वर्तमान में सहायक स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत है ,ने अपने प्रेरणादायी वक्तव्य मे छात्रों से कहा कि गति ही जीवन का गीत है, आगे आगे बढ़ना है तो मन  को मारे मत बैठो, इस प्रकार की प्रेरक पंक्तियों के साथ  जीवन में  आगे बढ़ने के प्रेरणा दी । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से संभाग निरीक्षक  अवनीश कुमार भैया- बहनों को अपने  आशीर्वचनो से अभिसिंचित किया ।कार्यक्रम में बहन दीप्ति ने स्वागत गीत, आदित्य यादव ने भाषण काम्या सिंह ने विदाई गीत  स्मितायादव ने अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत कर कार्यक्रम की उपयोगिता को बढ़ाकर अपना सहयोग प्रदान किया ।भैया बहिनो ने कार्यक्रम के साथ-साथ गेम का भी आनंद लेते हुए लक्ष्य भेदन, गुब्बारा फुलाना ,कुर्सी दौड,टंग  ट्विस्टिग आदि खेलों  मे प्रतिभाग किया। विजेता भैया बहनों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरे राम पांडे उप प्रधानाचार्य हरिराम यादव वरिष्ठ आचार्य ओमप्रकाश सिंह आदि के द्वारा अंगवस्त्रम व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अतिथियों का आभार प्रकट किया गया कार्यक्रम में सहयोग कर रहे समस्त आचार्य बंधुओं भैया बहनों और कर्मचारी बंधुओं का आभार प्रदान किया गया विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्याम राज आजाद ने प्रेरक गीत प्रस्तुत कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया विद्यालय के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिक व अभिभावक रहे मौजूद ।

No comments