Header Ads

.

कमोलिया सुल्तानपुर दिनांक 10 अप्रैल 2021 छोटी सी बात को लेकर आपस में लड़े

ब्रेकिंग न्यूज़ कमोलिया सुल्तानपुर  दिनांक  10 अप्रैल 2021 छोटी सी बात को लेकर आपस में लड़े एक परिवार बड़े भाई छेदी और उनके तीन पुत्रों द्वारा अपने छोटे भाई नानू और उनके पुत्र पर घाटी हमला कर दिए जिससे छोटे भाई को गंभीर चोट आ गई है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है जिला अस्पताल से पता चला नानू को रिफर कर दिया गया है मेडिकल कॉलेज के लिए और बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है और नानू की औरत थाने पर रिपोर्ट लिखाने के लिए गई तो वहां से उसे डांट कर भगा दिया गया जिससे उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई सूत्रों के अनुसार यह पता चला है की छेदी का बड़ा पुत्र बीडीसी है वाह प्रधान जी का करीबी बताया जा रहा है जिससे नानू की औरतों का रिपोर्ट नहीं लिखा जा रहा है नानू भी अपने बयान में प्रधान व उनके प्रतिनिधि रमाशंकर मौर्य जी का नाम बता रहे हैं और गांव के लोग भी यही कह रहे हैं या लड़ाई प्रधान जी के प्रतिनिधि द्वारा कराई गई और यह भी पता चला की प्रधान जी इस बार जिला पंचायत वार्ड नंबर 35 की उम्मीदवार है और उनके पति जो प्रतिनिधि हैं वह प्रधान चुनाव लड़ रहे हैं  
संवाददाता रिपोर्टर 
शशिकांत तिवारी 
सुल्तानपुर

No comments