*छतरपुर जिले में क्राइम लगातार जारी पुलिस प्रशासन पर अपराधी भारी*
*छतरपुर जिले में क्राइम लगातार जारी पुलिस प्रशासन पर अपराधी भारी*
*नौगांव में युवक की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, मौके पर मौत--*
छतरपुर जिले में मची धाय-धाय, 24 घंटे में तीसरी बारदात,बेखौफ हुए अपराधी--
*पहली घटना-* मतागुंवा में लगी युवक को गोली, *दूसरी घटना-* गढ़ीमलहरा में बृद्ध ने मारी लाइसेंसी बंदूक से स्वयं को गोली, *तीसरी घटना-* नौगांव में सरेआम युवक की हत्या-
*24 घण्टे की तीनों बड़ी बारदाते--*
1-- जिले में नहीं थम रहा अपराध,बेख़ौफ़ हुए अपराधी,
अज्ञात कारणों के चलते युवक को मारी गोली,युवक के सीने व हाथ में लगी गोली युवक की हालत गंभीर,छतरपुर जिला अस्पताल में युवक का चल रहा है इलाज,गोली चलाने वाला युवक पहले भी हत्या के मामले में है आरोपी,छतरपुर के मातगुवां थाना का मामला,पुलिस जांच में जुटी!!
2-- लाइसेंसी बन्दूक से वृद्ध ने खुद को मारी गोली---
छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के गढ़ीमलहरा निवासी वृद्ध जयचंद्र चौरसिया ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली, गंभीर हालत में जिला अस्पताल छतरपुर रैफर, थाना प्रभारी रवि उपाध्याय जिला अस्पताल पहुँचे, थाना प्रभारी बोले बृद्ध ने खुद को मारी लाइसेंसी बंदूक से गोली कारण अज्ञात, पुलिस मामले की जांच में जुटी!!
3-- युवक की गोलीमार कर हत्या,अज्ञात बदमाशो ने मारी गोली,मोके पर मौत---
नोगाव में युवक बालकिशुन चौबे की गोली मारकर हत्या,अज्ञात बदमाशो ने मारी गोली,हरसू महाराज चैराहे के पास की घटना,नोगाव पुलिस मौके पर!!
*महेंद्र सिंह ठाकुर*
*न्यूज 24 इंडिया ब्यूरो चीफ*
*छतरपुर मध्यप्रदेश*
Post a Comment