Header Ads

.

*पूर्व विधायक पवन पाण्डेय ने शिकायत पत्र के माध्यम से DGC राजस्व अम्बेडकरनगर की शिकायत पहुँचाया पीएम एवं सीएम कार्यालय*

अंबेडकर नगर
*पूर्व विधायक पवन पाण्डेय ने शिकायत पत्र के माध्यम से DGC राजस्व  अम्बेडकरनगर की शिकायत पहुँचाया पीएम एवं सीएम कार्यालय*
_अम्बेडकर नगर। जिला शासकीय अधिवक्ता, राजस्व द्वारा सरकारी संपत्ति को नियम विरुद्ध तरीके से अपरोक्ष रूप से हथियाने का गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पद का दुरुपयोग कर बनाई गई संपत्ति का मामला पीएम व सीएम के दरबार तक पहुंच गया है। पूर्व विधायक पवन पांडेय ने जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व द्वारा किए गए इस कृत्य की जांच एक समिति से कराए जाने की मांग की है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में नगर पालिका परिषद अकबरपुर क्षेत्र के अंतर्गत स्थित जौहरडीह मोहल्ले में स्थित गाटा संख्या 122 रक्बा 2 बीघा तालाब में से छह विस्वा 122 बी 4f के जरिए संक्रमणीय भूमिधर दर्ज करवाने का मामला प्रमुखता से उठाया गया है। कहा गया है कि डीजीसी राजस्व राकेश सिंह ने यह पूरा खेल अपने नौकर राम निहोर के नाम पर कराया है। इसी जमीन पर उन्होंने 4 मंजिला मकान भी बनवा लिया है। राम निहोर के निधन के बाद उसी जमीन का दाखिल खारिज करवाकर उसे उसके पुत्र के नाम करवा दिया गया है। संक्रमणीय भूमि धरी दर्ज किए जाने के दौरान उप जिलाधिकारी के आदेश को भी शिकायती पत्र में मनमानी पूर्ण बताया गया है।_ _कहा गया है कि उप जिलाधिकारी ने भी मनमाने तरीके से नियमों के विरुद्ध जाकर संक्रमणीय भूमिधरी दर्ज कर दिया जबकि इसमें न तो नगर पालिका को पक्षकार बनाया गया और न ही राज्य सरकार को पक्षकार बनाकर उनका पक्ष सुना गया। इसके अलावा आदेश में अन्य खामियों का भी प्रमुखता से उल्लेख किया गया है। पूर्व विधायक ने डीजीसी राजस्व के पूरे कार्यकाल व उनके द्वारा प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से प्राप्त किए गए अनुचित लाभ की जांच उच्च स्तरीय समिति से कराए जाने की मांग की है।_

No comments