चोर ले उड़े कोल्डस्टोर के लाखों का पैनल
आज़मगढ़-पवई विकासखंड के मिल्कीपुर बाजार के निकट बसे हुए गांव भरचकिया में स्थित किसान कोल्ड स्टोरेज के लाखों का सोलर पैनल अज्ञात चोर ले उड़े जिससे मौके पर कोल्डस्टोर के सहायक को तब पता चला जब निगरानी के लिए एक सहायक निरीक्षण करने के लिए गया और सोलर पैनल खुला हुआ मिला जिससे आकर वह स्टोर इंचार्ज वर्मा को बताया इसके बाद कोल्डस्टोर के संचालक मुन्ना पांडेय ग्राम भरचकिया के अनुसार मौके पर अज्ञात लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया मौके आज़मगढ़ एसीपी, फूलपुर के सीओ एवम पवई थाना प्रभारी अयोध्या तिवारी तथा डॉग स्क्वायड के देखरेख में जांच पड़ताल शुरू किया गया एसीपी आज़मगढ़ का कहना है जो भी इस चोरी संलिप्त पाया जाता है उसके ऊपर कठोर कार्यवाही होगी
Post a Comment