Header Ads

.

*कई थानों की पुलिस मिलकरग्राम सभा शाहपुर फिरोजपुर लोना बस्ती में सर्च अभियान चलाया*

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ

अंबेडकर नगर
*कई थानों की पुलिस मिलकरग्राम सभा शाहपुर फिरोजपुर लोना बस्ती में सर्च अभियान चलाया*
अंबेडकर नगर के जलालपुर थाना कोतवाली से बहुत बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है ग्राम सभा शाहपुर फिरोजपुर लोना बस्ती में सर्च अभियान लगाकर जिले के कई थाने की पुलिस ने मिलकर छापामारी किया जलालपुर कोतवाली, जैतपुर, मालीपुर, कटका, सम्मनपुर सिकंदरपुर थाना आदि तथा एसटीएफ की टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया गया सूत्रों से पता चला जिसमें 15 लोग पकड़े गए तथा चोरी के जानवर भी बरामद किया गया और अभी लोगों की पकड़े जाने की संभावना है l

No comments