Header Ads

.

*चोरी करते समय करंट लगकर हुई मौत,घटना छिपाने के लिए फेंका था अधजला शव*

*चोरी करते समय करंट लगकर हुई मौत,घटना छिपाने के लिए फेंका था अधजला शव*

हरदोई तक ✅️

*हरदोई:* ट्रांसफार्मर /तार चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, ट्रांसफार्मर /तार चोरी करते समय करंट लगने से तेरिया के पास प्रकाशचंद्र उर्फ पुनीत की मौके पर हुई थी मौत, घटना को छिपाने के लिए भाई शिवशंकर व उसके अन्य साथियों ने लोनार थाना क्षेत्र में शारदा नहर पुल किनारे पटरी पर डाल दिया था शव, पुलिस को गुमराह करने के लिए रामापुर रहोलिया थाना बेहटा गोकुल निवासी भाई शिवशंकर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर भाई की हत्या का लगाया था आरोप, प्रार्थना पत्र में बहन के यहां बताकर जाने का किया था जिक्र, पुलिस,सर्विलांस व एसओजी टीम ने गहनता से जांच और पूछताक्ष की तो सूचनाकर्ता भाई व उसके 7 अन्य साथियों ने घटना स्वीकार की, गिरोह के सदस्यों को निशानदेही पर पुलिस ने 2 ट्रांसफार्मर 25 केवीए, एक बंडल तार वजनी 54.350किग्रा., एक बंडल तार मय इन्सुलेटर वजनी 25.500किग्रा., एक वाहन UP30AT 8657 डाला टाटा किया बरामद, लोनार पुलिस ने घटना का खुलासा कर गिरोह में शामिल 8 अभियुक्तों को भेजा जेल.


No comments