Header Ads

.

*सडक हादसे मे बेटे की मौत पिता गंभीर रुप से घायल*

अंबेडकर नगर

*सडक हादसे मे बेटे की मौत पिता गंभीर रुप से घायल*
अम्बेडकरनगर-टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरसम्महार के पास सोमवार सुबह करीब 11बजे दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत हाे गई। हादसे में टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चितौड़ गाँव निवासी 35 वर्षीय रामसजीवन पुत्र धर्मराज को गंभीर चोटें आई जबकि रामसजीवन के सात वर्सीय बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पर कोतवाली की पुलिस हादसे में घायल तीनाें लाेगाें काे अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने सात वर्सीय बालक हर्षित को मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवक टांडा अपने बेटे के साथ कुछ काम से जा रहा था। रास्ते में हरसम्हारकी तरफ से तेज गति आ रही अन्य बाइक से उसकी टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार हादसे में दूसरी बाइक पर सवार दो लोग भी घायल हो गए। इनमें एक घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहाँ अभी हालात गंभीर बताई जा रही है। दूसरी बाइक के दोनों घायलों का नाम पता पुलिस काे अभी मालूम नहीं चला है। इस संबंध में किसी ने रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई है।

No comments