Header Ads

.

*दादा मियाँ तीन दिवसीय उर्स अक़ीदत और ऐहतेराम के साथ सम्पन्न*



*दादा मियाँ तीन दिवसीय उर्स अक़ीदत और ऐहतेराम के साथ सम्पन्न*
दादा मियाँ की मज़ार पर उर्स के मौक़े पर जहाँ चादर चढ़ा कर मन्नत व मुरादें मांगी गईं वहीं कव्वाली व नातिया कलाम की महफिल भी सजाई गई

समाजवादी पार्टी की ओर से मज़ार पर चादर चढ़ा कर व गुलपोशी करते हुए देश में अमनो अमान व कोरोना महामारी के खात्मे व सभी के सेहत और सलामती की दुआ मांगी गई

गंगा जमुनी तहज़ी का मरकज़ जहाँ क्या हिन्दू क्या मुसलमान हर धर्म जाति के लोग अक़ीदत से मत्था टेकने और अपनी मन्नतों व मुरादों के लिए प्रत्येक ब्रहस्पतवार को ज़रुर हाज़री लगाते हों वहाँ आज इसलामिक माह रजब की 8 तारीख को 374 वें उर्स के मौक़े पर सभी जाति धर्म के लोगों का हुजूम उमड़ा।शिया सुन्नी इत्तेहाद कमेटी के महानगर अध्यक्ष सै०मो०अस्करी के अनुसार शेख कबीर शाह मुहिब्बउल्लाह उर्फ दादा मियाँ के आस्ताने मे ज़ायरीनो ने जहाँ झोली फहला कर मन्नते व मुरादे मांगी वही तमाम राजनितिक दलों के लोगों ने भी हाज़री लगाई।आस्ताने के  मुफ्ती शाह मुक़बर्रउल्लाह अली मियाँ,सज्जादा नशीन व मुतावल्ली शाह मुबारिज़ मियाँ,मुजतबा मियाँ,उसैद मियाँ,महमूद मियाँ,मोहम्मद मियाँ फारुक़ी की देख रेख में उर्स की रस्म अन्जाम दी गई और मुल्क ए हिन्दुस्तान मे अमनो अमान,सेहत व सलामती के साथ सभी की जायज़ हाजत पुरी करने की विशेष दुआ भी की गई।उर्स के मौक़े पर समाजवादी पार्टी की ओर से चादर व गुल पोशी करते हुए कोरोना महामारी के खात्मे के साथ देश मे पुर माहौल अमनो अमान से सभी के लिए दुआ मांगी गई।शहर दक्षिणी के पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद,मो०इसराइल,शुएब खाँ,वज़ीर खाँ,रवीन्द्र यादव,आक़िब जावेद खान,मोईन हबीबी,मंजीत,मनोज,ओ पी यादव,सै०मो०अस्करी,जयभारत यादव,मो०आमिर आदि ने चादर पोशी करते हुए दुआ मांगी। वहीं बहादुरगंज स्थित खानकाह में कव्वाली व सुफियाना कलाम की महफिल सजी जिसमें शायरों ने एक से बढ़ कर एक सूफियाना कलाम और कव्वाली से महफिल को गुलज़ार किया।।


No comments