Header Ads

.

*पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कसी कमर, जनपद में बैठकों का दौर शुरू*

अंबेडकर नगर

*पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कसी कमर, जनपद में बैठकों का दौर शुरू*
अम्बेडकरनगर- पंचायत चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद राजनीतिक दलों ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक के चुनाव के लिए सियासी दल वोटों की गणित के हिसाब से उम्मीदवारों की तलाश में कार्यकर्ताओं के साथ तालमेल बिठाने में लग गए हैं। सभी दलों का एक ही संदेश वह पूरी ताकत से चुनाव की तैयारियों में जुटें और गांव- गांव जाकर पार्टी की नीति के साथ कार्यक्रमों से लोगों को जोड़ें। दूसरे दलों के ऊपर सियासी तीर चलाने के दांव-पेंच भी सिखाएं जा रहे हैं।
'बीजेपी को कल्याणकारी कार्यक्रम गिनाने पर जोर'
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी बूथवार तैयारियों को अंजाम दे रही है। मोदी व योगी सरकार ने गांव-गरीब व किसान के लिए इतनी कल्याणकारी योजनाएं लाई हैं, उनको जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ इसको गिनाने पर जोर देने का संदेश हर कार्यकर्ता को दिया है। बीजेपी पंचायत चुनाव में गांव-गांव में बिना सिंबल के ही अपने समर्थकों के बल पर जीत कर परचम लहराएगी।
'सरकार के खिलाफ चुनाव में दिखेगा लोगों का गुस्सा'
एसपी जिलाध्यक्ष बताते हैं पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी बूथस्तर तक पर तैयारी कर रही है। मोदी-योगी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के साथ इनकी नाकामियों को गिनाने का करेगी। गांव-गांव में भाजपा सरकार के प्रति जो गुस्सा है वह पंचायत चुनाव में जनता के बीच जाकर सपा सरकार लाने का माहौल बनाने का काम होगा। पिछले महीने से ही पार्टी गांव-गांव में जाकर बैठक कर रही है।
'यूपी सरकार चुनाव से भाग रही'
बीएसपी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण अभियान अभी तक पूरा नहीं किया। हम गांव-गांव में जाकर तैयारी करने के साथ उम्मीदवारों का चयन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की मंशा साफ नहीं है। यूपी सरकार गांव-गांव में किसानों के प्रति जो गुस्सा है,उसके कारण पराजय के डर से चुनाव से भाग रही है।
'चुनाव को लेकर सरकार की मंशा साफ नहीं'
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित वर्मा ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर योगी सरकार की मंशा साफ नहीं है। हाईकोर्ट की फटकार के बाद संभावित तारीखें भले सामने आ गयी हैं, लेकिन इनकी मंशा साफ नहीं है। कांग्रेस मतदाता सूचियों को चेक करने के साथ बूथवार तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर प्रारंभ कर दिया है।

No comments