Header Ads

.

*पीड़ित ने खुद रची थी लूट की घटना,पुलिस ने नगदी,मोबाइल बरामद कर किया खुलासा*

*पीड़ित ने खुद रची थी लूट की घटना,पुलिस ने नगदी,मोबाइल बरामद कर किया खुलासा*

*हरदोई:* उधारी ना अदा करने के लिए रची थी फर्जी लूट की घटना, पुलिस को 78 हजार रुपये व मोबाइल लूट की दी थी फर्जी सूचना, महिकुंड थाना बेनीगंज निवासी अवधेश पाल ने रची थी फर्जी लूट की घटना, कड़ाई से पूछताक्ष में आरोपी ने असत्य तथ्यों के आधार पर फर्जी घटना गढ़ने की कबूली बात, अवधेश पाल ने स्वीकार किया कि उधारी की रकम अभी ना अदा करना पड़े इसलिए रची थी फर्जी लूट की घटना, कोतवाली देहात क्षेत्र के सीतापुर रोड मुरलीपुरवा भट्ठा के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों पर लगाया था लूट का फर्जी आरोप, कोतवाली देहात पुलिस ने कड़ाई से पूछताक्ष कर आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी की निशानदेही पर 58,500 रुपये,एक मोबाइल फोन मय सिम तथा 7 अन्य सिम की बरामद, आरोपी ने अब तक 19,500 रुपये खर्च करने की बात की स्वीकार.

No comments