देश में बढ रही महगाई और बेरोजगारी सरकार खामोश - अमित वर्मा
देश में बढ रही महगाई और बेरोजगारी सरकार खामोश - अमित वर्मा **कार्यक्रम में देश के प्रथम राष्ट्रपति को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया** अम्बेडकरनगर, 28 फरवरी, देश मे महगाई अपना विकराल रूप धारण कर रही है, रोजगार के अवसर कम हो रहे, बेरोजगारी बढ रही है सरकार इसे कम करने की दिशा में कदम नही उठा रही है उक्त बाते जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा "जितेन्द्र" ने तिघरा दाऊदपुर में कही। उन्होंने कहा लम्बे चौडे लोकलुभावने वादे करके सत्ता में पहुंचने के बाद अपने वादों पर खरा उतरने के बजाय खमोश है सरकार। पीसीसी सदस्य डॉ गयादीन सिंह भारती और पन्नालाल कन्नौजिया ने कहा फरवरी महीने में गैस के दामो में सौ रूपये की बढ़ोतरी की गयी। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू" ने बताया आज तिघरा दाऊदपुर न्याय पंचायत की बैठक गोविंद साहब मैं राम शक्ल पाण्डेय की अध्यक्षता और पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष राम केवल मौर्य के संचालन में की गई। कार्यक्रम के दौरान देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और उनके विचारों से लोगों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम को प्रमुख रुप से ब्लाक अध्यक्ष रामनगर सुरेंद्र प्रसाद यादव, पीसीसी सदस्य डॉ गयादीन सिंह भारती, पन्नालाल कन्नौजिया, दिवाकर पाण्डेय, अख्तर अली, निरजू राम, बैजनाथ आजाद, राजेन्द्र प्रसाद, राजीव चौहान, जगदम्बा प्रसाद, अनिल कुमार, ईश्वर देव, कृपाराम, अवनीश, जगन्नाथ, मो सलीम, फूलचन्द, राम आज्ञा, आनंद प्रकाश, महानंद, बाकर अली, महानंद, शिवपूजन, सुनील विश्वकर्मा, राम मिलन, उमेश सिंह, भगेलू राम, रामनरेश पाल, रीतेश तिवारी से संबोधित किया।
Post a Comment