*उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं की तारीख से पहले होंगे पंचायत चुनाव - मुख्यमंत्री योगी*
आदित्यनाथ ने विधानसभा में भाषण के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि यूपी में पंचायत चुनाव के बाद बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन होगा।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में भाषण के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि यूपी में पंचायत चुनाव के बाद बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन होगा. इस लिहाज से कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी में पंचायत चुनाव 24 अप्रैल से पहले हो सकते हैं।
*24 अप्रैल से शुरू होनी हैं बोर्ड परीक्षाएं*
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Math Exam 2021 ) का टाइम टेबल जारी किया जा चुका है, जिसके मुताबिक यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर टाइम टेबल 2021 दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं शनिवार 24 अप्रैल 2021 से शुरू होनी हैं. हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं 10 मई को गणित (UP Board Math Exam 2021) के पेपर के साथ समाप्त होंगी और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 12 मई को नागरिक शास्त्र (Civics) के पेपर के साथ समाप्त होंगी।
Post a Comment