*सड़कों पर घूम रहे छुट्टा गोवंश अब आम जनमानस के साथ-साथ परिवहन व्यवस्था के लिए भी घातक साबित, जिम्मेदार कौन*
*सड़कों पर घूम रहे छुट्टा गोवंश अब आम जनमानस के साथ-साथ परिवहन व्यवस्था के लिए भी घातक साबित, जिम्मेदार कौन*
अम्बेडकर नगर। सड़कों पर घूम रहे छुट्टा गोवंश अब आम जनमानस के साथ-साथ परिवहन व्यवस्था के लिए भी घातक साबित हो रहे हैं । वैसे तो नगर पालिका प्रशासन का दावा है कि उसे जिला मुख्यालय पर कहीं भी छुट्टा गोवंश ढूंढे नहीं मिल रहे हैं लेकिन हकीकत यह है कि मुख्य मार्ग के साथ-साथ शायद ही ऐसी कोई गली होगी जहां छुट्टा गोवंश को घूमते टहलते देखा जा सकता है ।बस स्टेशन क्षेत्र से लेकर अकबरपुर थाने के सामने व विभिन्न स्थानों पर इन्हें झुंड के टहलते देखा जा सकता है। यह गोवंश कभी-कभी तो बीच सड़क पर ही बैठ जाते हैं जिससे आवागमन में परेशानी होने लगती है। रात के समय यही छुट्टा गोवंश दुर्घटनाओं का सबब बन रहे हैं। आए दिन लोग गोवंश की चपेट में आकर चोटिल हो रहे हैं। घर के बाहर पशुओं को बांधना भी खतरे से खाली नहीं रह गया है । यहां तक कि बाहर खड़ी गाड़ियों में भी यह गोवंश नुकसान पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इन गोवंशों द्वारा आम जनता को दौड़ाने की घटनाएं भी सामने आने लगी है । कुछ समय पूर्व छुट्टा गोवंशो के सड़क पर टहलने की शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल पर की गई थी जिसके जवाब में नगर पालिका प्रशासन ने कहा था कि जिला मुख्यालय पर गोवंश की तलाश की गई लेकिन कोई भी छुट्टा गोवंश नहीं पाया गया । जाहिर है कि नगर पालिका प्रशासन इस गंभीर मामले पर किस तरह से पर्दा डालने में जुटा हुआ है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार गोवंशों के संरक्षण पर प्रतिमाह लाखों रुपए बहा रही है। अधिकारी कागज में गोवंश के संरक्षण का ढिंढोरा पीट रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि बड़ी संख्या में गोवंश सड़कों पर घूम कर समय बिता रहे हैं। कुछ दिन पूर्व मंडलायुक्त के दौरे के समय नगर पालिका कर्मियों को गोवंशों को सड़क से हटाते हुए भी देखा गया था ताकि उन्हें मण्डलायुक्त की नजरों से बचाया जा सके।
Post a Comment