*एस.आई. कमलेश कुमार राजभर कफारा चौकी इंचार्ज ने नहीं दिलवाया पीड़िता को न्याय कोतवाली से धमका कर भगाया नारी सक्ति सुरक्षा को बना रहे मजाक*
*एस.आई. कमलेश कुमार राजभर कफारा चौकी इंचार्ज ने नहीं दिलवाया पीड़िता को न्याय कोतवाली से धमका कर भगाया नारी सक्ति सुरक्षा को बना रहे मजाक*
कोतवाली धौराहरा चौकी कफारा के ग्राम अभय पुर में जगदीश पिता मुले का आवास आया था जो कि अपनी पुश्तैनी जमीन पर बना रहे थे जिस पर पड़ोसी मुस्लिम पिता सकटू उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहा जब उन्होंने इस बात से मना किया तो जगदीश की पत्नी पूनम पत्नी जगदीश कुमार को बुरी तरह से मारा-पीटा व भद्दी भद्दी गालियां दी पीड़िता ने प्रार्थना पत्र N C R लिखवाने धौराहरा कोतवाली पहुंची जहां पर चौकी इंचार्ज कफारा कमलेश कुमार राजभर ने पीड़िता को धमकाया कि ज्यादा करोगी तो दोनों के ऊपर 151 का मुकदमा लिखवा देंगे व दोनों को जेल भेज देंगे पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए विनती करती रही लेकिन कफारा चौकी प्रभारी कमलेश कुमार राजभर ने अपनी मनमानी करते हुए पीड़िता को डराया धमकाया कि ज्यादा करोगी तो दोनों के ऊपर एनसीआर लिखवा देंगे व बेइज्जत करके कोतवाली से भगा दिया कहा जाओ जाकर के तुम्हें जो कुछ करना हो करो कुछ नहीं कर पाओगे विपक्षी पार्टी का तुम पूनम पत्नी जगदीश कुमार ने मायूस होकर के वापस चले आए एक तरफ महिला ससक्ति करण अभियान चलाया जा रहा है वही दूसरी तरफ महिला को अपमानित कर भगाया जा रहा है उच्चधिकारियों के नियमो को पलीता लगा रहे कफारा चौकी इंचार्ज कमलेश कुमार राजभर नहीं मिला पीड़िता पूनम पत्नी जगदीस को न्याय
Post a Comment