Header Ads

.

संवाददाता पारसनाथ ✍️✍️✍️✍️ न्यूज 24 इंडिया जनपद अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश। नौकरी संवाद प्रचार नहीं नौकरी चाहिए:- विशाल वर्मा

नौकरी संवाद प्रचार नहीं नौकरी चाहिए:- विशाल वर्मा
 नौकरी संवाद कार्यक्रम का शुरुआत आज जनपद अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के इल्फातगंज बाजार से शुरुआत हुई जिसमें युवा कांग्रेस जिलाअध्यक्ष विशाल वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में हर दिन 30 बेरोजगार युवा करते हैं आत्महत्या उत्तर प्रदेश में पिछले 3 साल में 1000 से ज्यादा मिल कारखाने बंद हुई है और बेरोजगारी दर पिछले 1 साल में दोगुनी हो गई है ।
अनस आलम बेग ने युवाओं की आवाज उठाते हुए कहा कि  हर सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया 1 साल के अंदर पूरी हो , संविदा नहीं पूर्ण रोजगार चाहिए,
अभिषेक दुबे अनूप ने कहा हर जिले में नए उद्योग खोले जाएं और रोजगार की गारंटी हो अगर नौकरी नहीं दे सकते तो बेरोजगारी भत्ता दें, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आमिर मिर्जा, ईशा सिद्दकी ,सलीम, फरमानअहमद सरफराज,रेहान,आशीफ़,दिलशाद आदि युवा बेरोजगार जन  अपने भविष्य और प्रदेश की प्रगति को नई सोच देने के लिए इस आंदोलन से जुड़कर बेरोजगार फॉर्म भरा और 9152 791517पर मिस्डकॉल मार कर इस आंदोलन से जुड़कर सोते हुए सरकार को युवा कांग्रेस के माध्यम से उठाने का प्रयास किया।

No comments