Header Ads

.

आज दिनांक 24.02.2021 को जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में सुलतानपुर पुलिस व ड्रग इंस्पेक्टर ने मंगलवार और बुधवार को सघन अभियान

आज दिनांक 24.02.2021 को जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में सुलतानपुर पुलिस व ड्रग इंस्पेक्टर ने मंगलवार और बुधवार को सघन अभियान चलाकर शहर /ग्रामीण क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोरों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने प्रतिबंधित दवाओं की चेकिंग की ।जिसमे बिना किसी पर्चे के (अल्प्रा जोलाम ) content की मेडिसिन की purchase किया गया ।  इस दौरान प्रतिबंधित दवाओं के बारे में छानबीन लाइफ लाइन मेडिकल स्टोर, रॉयल मेडिकल स्टोर, खान मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इन सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित दवा बेचते हुए पाए गए व इनपर drug Nd cosmetics act 1940 की धारा 22 (1)D के तहत विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ।
 
   संवाददाता राकेश उपाध्याय न्यूज़ 24 इंडिया

No comments