*लूट की घटना में शामिल अभियुक्तों को पकड़ने में पुलिस ने झोंकी ताकत फिर भी अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर
*लूट की घटना में शामिल अभियुक्तों को पकड़ने में पुलिस ने झोंकी ताकत फिर भी अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर ! आखिर शहर कोतवाल पर गिरी गाज तो पट्टी कोतवाल पर क्यों नहीं !राजनीतिक रसूख के चलते कुर्सी पर बने हैं पट्टी कोतवाल नरेंद्र सिंह! जब शहर की घटना में लापरवाही पर हटे कोतवाल विपिन सिंह तो पट्टी में जिम्मेदार कौन ! यदि कुर्सी पर बैठे व्यक्ति दोषी तो पट्टी की घटना के समय जिले में एडीजी भी किए थे कैम्प ! बड़ा सवाल किसको किसको करेंगें लाइन हाजिर।।*
Post a Comment