*लखनऊ- यूपी में लागू हुआ नया किरायेदारी कानून, नए किरायेदारी कानून को मंजूरी मिली, गवर्नर ने किरायेदारी कानून को मंजूरी दी, बिना एग्रीमेंट नहीं दे सकेंगे मकान किराये पर, मनमाना किराए नहीं बढ़ा सकेंगे मकान मालिक*
*लखनऊ- यूपी में लागू हुआ नया किरायेदारी कानून, नए किरायेदारी कानून को मंजूरी मिली, गवर्नर ने किरायेदारी कानून को मंजूरी दी, बिना एग्रीमेंट नहीं दे सकेंगे मकान किराये पर, मनमाना किराए नहीं बढ़ा सकेंगे मकान मालिक*
➡लखनऊ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लालू का बयान- यूपी में रोजगार देने की दर घटी है- लल्लू, जनता की कमाई की लगातार लूट हो रही, यूपी सरकार ने नौजवानों के विश्वासघात किया, 90% भर्तियां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गईं-लल्लू, सरकार के चाल चरित्र का चेहरा सामने लाएंगे, बेरोजगारी का स्तर 58% बढ़ा है- अजय लल्लू।
➡गोंडा- गन्ना लदी ट्रॉली पर गिरा बिजली का तार, ट्रैक्टर में उतरा हाइटेंशन लाइन का करंट, करंट से ट्रैक्टर के पहिए जलकर हुए खाक, किसानों की सजगता से टला बड़ा हादसा, आए दिन तार टूटने से होती है दुर्घटनाएं, बिजली विभाग जर्जर तारों से अनजान, धानेपुर के खनवापुर गांव की घटना.
➡कानपुर देहात- जिला अस्पताल के डॉक्टरों की मनमानी, प्रसव के लिए आई महिला को नहीं मिला इलाज, इलाज के अभाव में 1 घंटे तड़पती रही महिला, स्टाफ ने डॉक्टरों के न होने का दिया हवाला, महिला वार्ड में नहीं है कोई भी डॉक्टर मौजूद, महिला CMS के ऑफिस में पड़ा मिला ताला, महिला एवं बाल चिकित्सालय का मामला.
➡बलरामपुर- निर्माणधीन पुल से बाइक सवार युवक गिरा, हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, ठेकेदार पर लापरवाही का लगा आरोप, पुल पर नहीं लगा था रोड डायवर्ट का संकेत, रेहरा के भरोसेगंज निर्माणधीन पुल की घटना.
➡गोंडा- अनियंत्रित बस शटर तोड़कर घर में घुसी, घर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त, घर में सो रहे लोग की बाल-बाल बचे, हादसे में बस सवार यात्री भी सुरक्षित, बभनान गौरा के बद्री पेट्रोल पंप की घटना.
➡गोंडा- ज्वॉइनिंग पोस्टिंग में एसई का फर्जीवाड़ा, चीफ इंजीनियर के प्रभार में किया फर्जीवाड़ा, एसई पर नियम विरुद्ध तबादले का आरोप, पैसा लेकर किए गए आधा दर्जन तबादले, तबादलारत अभियंता प्रभार के लिए परेशान, पहले भी विवादों में रहे एसई रामस्वरूप, 6 महीने देवीपाटन के रहे चीफ इंजीनियर, इसी महीने एसई रामस्वरूप रिटायरमेंट, रिटायरमेंट से पहले एसई के खिलाफ उबाल.
➡प्रतापगढ़- राशन कोटेदार की मनमानी से लोग परेशान, राशन कम देने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश, कोटेदार के खिलाफ चला हस्ताक्षर अभियान, पूर्ति निरीक्षक पर मिलीभगत का आरोप लगा, कुंडा तहसील के खटवारा गांव का मामला.
➡प्रतापगढ़- कोटेदार की मनमानी से सड़क पर उतरे ग्रामीण, कोटा निरस्त करने को चला हस्ताक्षर अभियान, ग्रामीणों ने पूर्ति निरीक्षक पर भी लगाया आरोप, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार, न्याय न मिलने पर मुख्यालय पर करेंगे प्रदर्शन, कुंडा तहसील के खटवारा गांव का मामला.
➡मुजफ्फरनगर- भाकियू ने छपार टोल प्लाजा पर दिया धरना, टोल प्लाजा को किया 3 घंटे के लिए फ्री, पुरकाजी के 43 गांवों को फ्री करने की मांग, मौके पर छपार और पुरकाजी पुलिस पहुंची, टोल प्लाजा अधिकारियों ने दिया आश्वासन, आश्वासन के बाद भाकियू ने धरना किया खत्म.
➡हमीरपुर- युवती ने परिजनों पर लगाया गंभीर आरोप, 50 हजार में परिजनों पर बेचने का आरोप, युवती ने भाग कर की अपने प्रेमी से शादी, भागलपुर से भागकर युवती पहुंची है हमीरपुर, कांशीराम कॉलोनी के युवक से की है शादी, पुलिस का खरीद फरोख्त की बात से इंकार.
➡आगरा- सीएचसी में 2 नवजात बच्चों की मौत, एक साथ 2 बच्चों की मौत से हड़कंप, CHC स्टाफ पर लगा लापरवाही का आरोप, एक बच्चे की मां की हालत गंभीर, बाह थाने की जैतपुर CHC का मामला.
➡फिरोजाबाद- 5 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कलुआ गैंग के सदस्य है पांचों बदमाश, लूट का सामान, असलहे,कारतूस बरामद, लूट समेत कई संगीन मामले है दर्ज, रामगढ़ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार.
➡सोनभद्र- बस और कैश वैन में आमने सामने टक्कर, सड़क हादसे में कैश वैन सवार हुए घायल, ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हदसा, घायलों को हिंडाल्को अस्पताल लाया गया, पिपरी थाने के रिहंद डैम के पास की घटना.
➡इटावा- 2 मजदूर परिवारों की 4 लड़कियां गायब, एक परिवार से 3 सगी बहने हुईं गायब, दूसरे परिवार की एक लड़की लापता हुई, किसी काम की वजह से गईं थी बाहर, पुलिस ने पीड़ित परिजनों से की पूछताछ
एग्रीकल्चर बिल्डिंग से गायब हुईं 4 लड़कियां, सिविल लाइन क्षेत्र के मोतीझील का मामला.
➡ग्रेटर नोएडा- ठेकेदार की गोली मारकर हत्या का मामला, पुलिस ने ठेकेदार की हत्या का किया खुलासा, कार लूट के लिए की गई थी गोली मारकर हत्या, पुलिस ने 2 नाबालिक को लिया हिरासत में, लूट की कार मोबाइल भी पुलिस ने किया बरामद, ईकोटेक प्रथम थाना पुलिस ने घटना का खुलासा।
➡गोरखपुर- मुखबिर की सूचना पर पुलिस को सफलता, अवैध शराब के कारोबारियों को किया गिरफ्तार, धर्मवीर, विशाल,आकाश,ओम नारायण गिरफ्तार, 70 लीटर अवैध शराब, नाजायज चाकू बरामद, राजघाट के TP नगर क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी।
➡बस्ती- STF लखनऊ ने फर्जी टीचर को किया गिरफ्तार, फर्जी अध्यापक शेषनाथ सिंह को किया अरेस्ट, फर्जी प्रमाणपत्रों पर सालों से कर रहा था नौकरी, 2009 से नौकरी कर रहा था शेषनाथ सिंह, कथकपुर प्राइमरी स्कूल रुधौली में थी तैनाती।
➡संभल- स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, स्ट्रेचर पर मरीज को लेकर भटकते रहे तीमारदार, जिला अस्पताल में उचित इलाज नहीं मिला, एसडीएम सदर ने मरीज को कराया भर्ती, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार।
➡मुजफ्फरनगर- कृषि कानून बिल के विरोध में कार्यकर्ताओं का धरना, रेलवे लाइन पर बैठने पर पुलिस,कार्यकर्ताओं में नोकझोंक, रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस व RAF फोर्स तैनात, धरने पर भाकियू तोमर, पुलिस के बीच धक्का-मुक्की, मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन जारी।
➡कानपुर- टेनरी में लगी संदिग्ध परिस्थितियों में आग, आग पर टेनरी के कर्मचारियों ने पाया काबू, टेनरी में नही है आग बुझाने के उपकरण, चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ इलाके की घटना।
➡आगरा- पुलिस ने तीन खनन माफियाओं को दबोचा, खनन माफियाओं ने पुलिस पर की थी फायरिंग, अवैध असलाह,2 ट्रैक्टर ट्रॉली,एक बाइक बरामद, थाना इरादतनगर पुलिस को मिली सफलता।
➡बुलंदशहर- व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, महिला समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, स्वाट टीम और अरनियां पुलिस किया गिरफ्तार, लूटे 18 लाख रुपए और अपाचे बाइक बरामद।
➡रामपुर- तेज रफ्तार ट्रक और डीसीएम की टक्कर, सड़क हादसे में 2 कारें पीछे से टकराई, 7 घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, रॉन्ग साइड में चलने के कारण हादसा, दिल्ली-लखनऊ एनएच 9 पर हुआ हादसा.
➡आगरा- 2 नाबालिग किशोरियों के साथ छेड़छाड़, पीड़ित की तहरीर पर 4 युवकों पर केस, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया केस, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, आगरा के बाह थाना क्षेत्र की घटना.
➡बस्ती- आंचल हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली, 20 दिन बाद भी नहीं लगा कोई सुराग, 20 दिसंबर को खेत में मिला था शव, बच्ची की मर्डर मिस्ट्री में उलझी पुलिस, परशुरामपुर थाने के रोहदा गांव का मामला.
➡लखीमपुर- हत्या आरोपी ने खुद को मारी गोली, गोली मारकर आरोपी ने आत्महत्या की, घर में ही आरोपी ने आत्महत्या की, 10 दिन पहले आरोपी ने युवक को गोली मारी थी, संपूर्णानगर के बमनगर का मामला।
➡बागपत- दिनदहाड़े युवक को गोलियों से भूनकर हत्या, 3 गोली लगने से युवक की मौके पर मौत, वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार , बडौत कोतवाली क्षेत्र के बिनौली रोड की वारदात।
➡अलीगढ़- आवारा गोवंशों से किसान हुए परेशान, दर्जनों गोवंश को सरकारी स्कूल में किया बंद, आवारा गोवंश बर्बाद कर रहे हैं फसल, इगलास के गांव मोनियां का मामला।
➡हरदोई- छात्रा को फुसलाकर भगाने का मामला, आरोपी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज, शाहाबाद कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा, शाहाबाद थाने के अल्हापुर का है मामला.
➡एटा- तेज रफ्तार डग्गामार पिकअप पलटी, 8 लोग हुए घायल,3 की हालत गंभीर, पिकअप का टायर फटने से हुआ हादसा, घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, मिरहची थाने के सिरसा टिप्पू की घटना.
➡हरदोई- बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट, बाहरी जिलों से मुर्गी,अंडे पर प्रतिबंध, अलग-अलग इलाकों से 319 नमूने लिए, नमूनों को जांच के लिए बरेली भेजा गया, जिले में बनाया गया है कन्ट्रोल रूम.
➡प्रतापगढ़- झाड़ियों में बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप, हत्या कर शव झाड़ी में फेंके जाने की आशंका, कल घर से लापता हुआ था मृतक बुजुर्ग, लालगंज थाने के ढकवा बीरबल का मामला.
➡बिजनौर- पुलिस ने शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, पुलिस ने 2 अभियुक्तों को किया अरेस्ट, 18 बने अधबने तमंचे किए बरामद, चांदपुर थाने के सैन्द्वार का मामला।
➡हरदोई- युवक पर जानलेवा हमला किया गया, धारदार हथियार मारकर हत्या की कोशिश, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र का मामला।
➡ललितपुर- तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को रौंदा, बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर घायल, दोनों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, बांसी चौकी क्षेत्र हाइवे तिराहा का मामला।
-----
Post a Comment