Header Ads

.

*जिला मुख्यालय पर दो लाख की छिनैती!!नगर में जंगल राज कायम। अपराधियों का बोलबाला।। प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त!! नहीं रहा पुलिस का डर:*

*जिला मुख्यालय पर दो लाख की छिनैती!!नगर में जंगल राज कायम। अपराधियों का बोलबाला।। प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त!! नहीं रहा पुलिस का डर:*

अंबेडकर नगर। जिले कि पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगा पाने में सफल नहीं हो पा रही है । राजेसुल्तानपुर थानाक्षेत्र के बरमबाबा के निकट हुई हत्या की घटना के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस जूझ ही रही है, इसी बीच जिला मुख्यालय पर बदमाशों ने राइस मिल व्यापारी से छिनैती कर एकबार फिर पुलिस को खुला चैलेंज कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेवाना थानाक्षेत्र के बेवाना निवासी गल्ला व्यापारी राहुल अपने सहयोगी विशाल के साथ पंजाब नेशनल बैंक की शाखा अकबरपुर शाखा से दो लाख रुपये निकाल कर जाफरगंज स्थित बृजेश सिंह की जय दुर्गा राइस मिल पर जा रहा था ।रास्ते मे अपाची सवार बदमाशों ने मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर नोटों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये। पीड़ित राहुल के अनुसार वह जैसे ही मालीपुर रोड पर स्थित अनु नर्सिग के पास पहुंचा, बदमाशो ने उसकी मोटरसाइकिल को धक्का दे दिया और बैग में रखा दो लाख से अधिक रूपये लेकर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस पीडि़त से पूछताछ के बाद बैक के सी सी टी वी फुटेज को तलाशने में जुट गई।

No comments