*यातायात निरीक्षक प्रदीप सिंह ने जिलाध्यक्ष पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने तथा धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया जिलाध्यक्ष ने कहा, उन्होंने नही की थी कोई बात*
*यातायात निरीक्षक प्रदीप सिंह ने जिलाध्यक्ष पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने तथा धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया जिलाध्यक्ष ने कहा, उन्होंने नही की थी कोई बात*
अम्बेडकर नगर । भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। यातायात निरीक्षक प्रदीप सिंह ने उन पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने तथा धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है। हालांकि जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा का कहना है कि उनकी टीएसआई से कोई वार्ता ही नही हुई है। टीएसआई द्वारा लगाया गया आरोप पूरी तरह से मनगढ़न्त व राजनीति से प्रेरित है। वह इस सम्बन्ध में शीघ्र ही पुलिस अधीक्षक से वार्ता करेंगे। पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में यातायात प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने कहा है कि वह दस जनवरी को बस स्टेशन पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री की रूट व्यवस्था में लगे हुए थे तभी काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी संख्या यू0पी0 32 केडब्ल्यू 9192 ओवरब्रिज पर गलत साइड से घूमने लगी। उन्होंने जब गलत साइड से आ रही गाड़ी को रोका और चालान काटा तो वाहन स्वामी सुभाष चन्द्र वर्मा ने उनके साथ अभद्रता की तथा औकात बताने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा को फोन मिलाकर उनसे बात करने को कहा। जब उन्होंने बात करने के लिए फोन लिया तो जिलाध्यक्ष ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी भी दी। जिलाध्यक्ष द्वारा बात किये जाने की घटना से इनकार करने तथा यातायात प्रभारी द्वारा तथा जिलाध्यक्ष पर धमकी देने का आरोप लगाकर एसपी को शिकायती पत्र देने से प्रकरण चर्चा में आ गया है।
Post a Comment