*जरा आप भी देख लीजिए उप मुख्यमंत्री जी रात के अंधेरे में पीडब्ल्यूडी जमीन पर हो रहा है अवैध निर्माण*
*जरा आप भी देख लीजिए उप मुख्यमंत्री जी रात के अंधेरे में पीडब्ल्यूडी जमीन पर हो रहा है अवैध निर्माण*
अंबेडकर नगर: सरकारी जमीन से अतिक्रमण को हटाने और भू-माफियाओं पर कार्रवाई के लिए अभियान जारी है,
एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने साफ तौर पर लोक निर्माण विभाग को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी तरीके से पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध निर्माण ना हो इसके बावजूद अंबेडकर नगर जिले में धड़ल्ले से पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध निर्माण होने पर अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं बीते दिनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग की उन जमीनों को खाली करवाने का निर्देश दिया है कि जिनपर किसी तरह का अवैध कब्जा है। केशव ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वह अपने स्तर पर इन जमीनों को खाली करवाएं और ऐसा नहीं करवा पा रहे हैं रिपोर्ट करें वह अपने स्तर से विभाग की जमीनों को खाली करवाएंगे। “कब्जा जमाने वाले राजनीतिक पहुंच वाले हैं। अकबरपुर दोस्तपुर रोड मुख्य मार्ग अंतर्गत 60 फीट जमीन पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत है जिस पर अवैध निर्माण की प्रक्रिया जारी है प्रार्थी लाल बहादुर मौर्य पुत्र स्वर्गीय राम दुलार मौर्य के भूखंड का गाटा संख्या 558 है जिसके बाद पीडब्ल्यूडी की जमीन सड़क से 60 फीट है जिसे प्रार्थी छोड़कर नक्शे के अनुसार बनवा रहा है विपक्षी रामचंद्र चौहान ताराचंद गुप्ता तथा उनके साथ करीब 22 लोग पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध निर्माण कर रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया गया है जिसकी सूचना पीड़ित लाल बहादुर मौर्य उत्तर प्रदेश उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से न्याय की गुहार लगाई दोस्तपुर रोड फतेहपुर पकड़ी लोक निर्माण विभाग की अधिकृत भूमि पर अवैध कब्जा किये जाने का मामला रामचंद्र चौहान और ताराचंद गुप्ता निवासी शहजादपुर द्वारा रात के अंधेरे में लोहे के पाइप एवं चदर से घेराव कर उक्त जमीन पर कब्जा कर लिया गया है।लोगो ने अवैध कब्जाधारकों व प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया है। शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवाई न होने पर प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया।
इस बारे में जिलाधिकारी ने कहा, “सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
Post a Comment