मुख्यमंत्री द्वारा चयनित आयुष चिकित्सा अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिया गया नियुक्ति पत्र*
*मुख्यमंत्री द्वारा चयनित आयुष चिकित्सा अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिया गया नियुक्ति पत्र*
*आयुर्वेद और होम्योपैथ के क्षेत्र में विस्तार के लिए सरकार निरंतर कार्यरत:मुख्यमंत्री*
*अंबेडकर नगर*। आज माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयुष मिशन योजना अंतर्गत प्रदेश के कुल 1100 चयनित आयुष चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिया गया। जिसमें से पांच चिकित्सा अधिकारियों को स्वयं मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल में ही वितरित किया गया। आयुष मिशन योजनांतर्गत जनपद अंबेडकर नगर में 12 क्षेत्रीय एवं यूनानी अधिकारी नव नियुक्त किए गए। वही जनपद अंबेडकर नगर में 9 होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार ने नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आयुष मिशन योजना अंतर्गत आयुर्वेदिक एवं यूनानी, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों को मानव कल्याण के बेहतरी के लिए नियुक्त किया गया है। उन्होंने औषधियों के गुणों की चर्चा करते हुए कहा कि आयुर्वेद और होम्योपैथ के क्षेत्र में विस्तार के लिए सरकार निरंतर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विस्तार से निश्चय ही मानव का कल्याण होगा ।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि औषधियों का प्रयोग मानव सदियों से करता आ रहा है। अब सरकार इसके बेहतरी के लिए निरंतर प्रयासरत है ।उन्होंने व्यायाम ,योग पर बल देते हुए कहा कि जगह-जगह सरकार निरंतर योग वैलनेस सेंटर स्थापित कर जनकल्याण के बेहतरी के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश के युवा एवं समस्त लोग आयुष औषधियों का प्रयोग कर अपने स्वास्थ्य को बेहतर कर सकते हैं। उन्होंने चयनित नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों से उनके बेहतरीन प्रदर्शन की अपेक्षा किया गया ।इस दौरान कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में आलापुर विधायक अनीता कमल ,जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे ।
Post a Comment