Header Ads

.

संवाददाता-पारसनाथ, समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू ने टूर्नामेंट में पहुँचकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई किया।

टाण्डा,अम्बेडकरनगर । 
 टाण्डा विधानसभा में कौमी एकता   की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से एम पी एल नाइट प्रीमियम क्रिकेट टूर्नामेंट टाण्डा विधानसभा क्षेत्र में हंसवर भूलेपुर में फाइनल खेला गया। व वहीं दूसरी ओर टाण्डा नगर के सकरावल में बैडमिंटन टूर्नामेंट खेला गया जिसमें समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू ने पहुँचकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई कि और वहाँ मौजूद लोगों से मुलाकात की टूर्नामेंट कमेटी के पदाधिकारियों ने समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू का ज़ोरदार इस्तक़बाल किया । मुजीब अहमद सोनू ने कहा कि खेल के जरिये ही बच्चे टीम वर्क और लीडरशिप के गुण सीखते हैं कमेटी के लोगों ने बताया कि बैडमिंटन मैच में अलग-अलग जनपदों की टीम भी हिस्सा ले रही हैं।इस मौके पर नगर सैयद कसीम अशरफ सनाद अहमद अंसारी भावी प्रत्याशी वार्ड नंबर 25 नैय्यरे आज़म मो. अल्तमस रूमी    शाहिद जमाल,मो.फरहान, अब्दुर्रहमान, हनज़ला अंसारी,मो. अयाज़, मो. आसिफ, मो. शायान, शाहे ज़मा, रुदाब अरफात, अबदुल बासित ,उसमान ,अब्दुल कादिर,सहाब माहतिर अंसारी, सीमाब आदि लोग रहे मौजूद।

No comments