*बादल छाने व सर्द हवाओं के बीच सोमवार और आज समूचा जिला हाड़कंपाऊ ठंड से ठिठुर रहा*
अंबेडकरनगर। बादल छाने व सर्द हवाओं के बीच सोमवार और आज समूचा जिला हाड़कंपाऊ ठंड से ठिठुर गया। पूरे दिन धूप नहीं निकल सकी। घने बादलों के बीच बारिश होने की संभावना से एक तरफ जहां किसानों के चेहरे पर चमक आ गई, वहीं खराब मौसम को देखते हुए नागरिक ज्यादातर समय घरों व प्रतिष्ठानों में ही कैद रहे। इससे जिले की बाजारों में आमतैर पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। गलन भरी ठंड से बचने के लिए नागरिक जगह-जगह अलाव का सहारा लेते दिखे।
हाड़कंपाऊ ठंड का दौर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक दिन पहले रविवार पूर्वाह्न बाद से ही घने बादल उमड़ने लगे थे। इससे बारिश की उम्मीद थी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। सोमवार को भी सुबह से ही घने बादल छा गए। शाम तक बादल छाए रहने से पूरे दिन धूप नहीं निकल सकी। सर्द हवा चलने व बादल छाने से तापमान में तेजी से गिरावट हुई। इससे गलन बढ़ गई और दिनभर लोग ठिठुरते रहे। लगातार गिरते तापमान के चलते नागरिक अपने घरों व प्रतिष्ठानों में ही कैद रहे। इस बीच बारिश की आशंका से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भी बाजारों का रुख नहीं किया। नतीजा यह रहा कि बाजारों व प्रमुख मार्गों पर आमतौर पर सन्नाटा पसरा रहा। उधर, ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखे।
Post a Comment