Header Ads

.

*नया वर्ष बसखारी पुलिस के लिए मुफीद साबित हो रहा सवा लाख रूपये के साथ बीस जुआरी गिरफ्तार*

*नया वर्ष बसखारी पुलिस के लिए मुफीद साबित हो रहा सवा लाख रूपये के साथ बीस जुआरी गिरफ्तार*

बसखारी, अंबेडकर नगर । नया वर्ष बसखारी पुलिस के लिए मुफीद साबित हो रहा है। अभी नव वर्ष की पूर्व संध्या पर ही बसखारी पुलिस को तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली ही थी कि नव वर्ष के पहले ही दिन बसखारी पुलिस के द्वारा क्षेत्र में संचालित एक जुआ के अड्डे पर छापेमारी करते हुए 129000 रूपए के साथ 20 जुआरियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता अर्जित की गई है। बसखारी पुलिस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित शुकुल बाजार हाईवे पर बने पुलिया के निकट एक मकान में कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेलने की भनक बसखारी पुलिस को मुखबिर के द्वारा लगी। भनक लगते ही थाना अध्यक्ष बसखारी श्रीनिवास पांडे के नेतृत्व में उप निरीक्षक राजेंद्र शर्मा,उपनिरीक्षक चंद्रभान यादव अपने हमराही पुलिसकर्मियों सूरज पांडे, जितेंद्र मिश्रा, अजीत सिंह, करण सिंह, नरेंद्र, राय साहब यादव ,आशुतोष शर्मा आदि लोगों के साथ मुखबिर के द्वारा बताए गए उक्त मकान पर छापेमारी करते हुए जुआ खेल रहे 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही जुए की फड़ से 94800 रुपए एवं इन पकड़े गए आरोपी जुआरियों की तलाशी के दौरान 34200 रूपये बरामद किया गया।पकड़े गए आरोपी जुआरियों में कई गैर जनपद के भी बताए जा रहे हैं। जिनकी पहचान रमेश पुत्र राम अवध यादव,आशीष पुत्र अनिल सिंह, विवेक पुत्र सतनारायण निवासीगण दुल्हुपुर थाना कटका,अनूप कुमार पुत्र श्रवण विश्वकर्मा निवासी हंसवर, सूरज मौर्या पुत्र लालजी निवासी बसखारी, राजेश पुत्र मानिकचंद, बलजीत पुत्र शंभू निवासी गण हरैया बसखारी, राजकुमार पुत्र रामप्रताप, जितेंद्र पुत्र राम मिलन मौर्या निवासीगण बसखारी, गुड्डू सोनकर पुत्र पूनवासी, पिंटू पुत्र राजमणि निवासीगण चहोड़ा शाहपुर आलापुर, श्रवण पुत्र राम अछयबर निवासी कोइराना बसखारी, पवन पुत्र हरी राम निषाद,भीखम पुत्र बोकई निवासीगण लखनडीह, जहांगीरगंज, जिसान अली पुत्र उस्मान अली निवासी शहजाद पुर कोतवाली अकबरपुर, सतपाल वर्मा पुत्र काशीराम निवासी केशवपुर संमनपुर,अमित सिंह पुत्र रमेश सिंह,सुनील कुमार गुप्ता पुत्र यमुना प्रसाद निवासीगण अतरौलिया आजमगढ़, अरुण कुमार पुत्र कालीचरण लोहिया नगर अतरौलिया, विजय पुत्र नरेंद्र बहादुर सिंह मंदहा थाना जलालपुर के रूप में हुई है। जिनके विरुद्ध मुकदमा संख्या 5/21 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस के द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष बसखारी श्रीनिवास पांडे ने बताया कि छापेमारी के दौरान जुए के अड्डे से पकड़े गए 20 व्यक्तियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

No comments