Header Ads

.

*सोना बताकर गिलेंट का सामान बेंचने वाले उचक्के दबोचे गये सोनार की सतर्कता से चंगुल में आये आरोपी*

*सोना बताकर गिलेंट का सामान बेंचने वाले उचक्के दबोचे गये सोनार की सतर्कता से चंगुल में आये आरोपी*

 *अम्बेडकरनगर*
           गिलेंट का सामान बेचने आए उचक्कों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हिरासत में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है । बताते चलें कि जलालपुर थाना क्षेत्र के नगर छाछू मोहल्ला में राजकमल पुत्र ज्ञानचंद सेठ की ज्वेलरी की दुकान है। यहां पर 2 दिन पूर्व कुछ उचक्के इनकी दुकान पर पहुंचे । दुकान पर मौजूद एक बच्चे को सामान देकर उससे 9000 रुपये लेकर चले गए। बृहस्पतिवार को करीब 3ः00 बजे पुनः दो उचक्के गिलेन्ट का सामान लेकर पहुंचे और बेचने लगे। धोखा खाये दुकानदार ने इन लोगों को बाजार वासियों की मदद से तुरंत पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस इन लोगों को हिरासत में लेते हुए मामले की तह तक पहुंचने में जुट गई है जिससे पूरे गैंग का पर्दाफाश हो सके जिसमें से एक की पहचान दीपक अग्रहरि पुत्र बद्री प्रसाद निवासी सलाहुद्दीनपुर थाना मालीपुर के रूप में पहचान हुई है ।

No comments