*टांडा नगर पालिका में उठी सफाई निरीक्षक पर कार्रवाई की मांग*
अम्बेकरनगर_टांडा नगर पालिका परिषद टांडा के सफाई कर्मियों ने सफाई निरीक्षक पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। अधिशाषी अभियंता से मामले में कार्रवाई की मांग की है। कहा कि यदि मामले में कार्रवाई न हुई तो कार्यबहिष्कार कर आंदोलन शुरु किया जाएगा। बुधवार को सफाईकर्मचारी संघ अध्यक्ष मोहम्मद मोकीम ने ईओ टांडा को ज्ञापन सौंपा। इसमें सफाई निरीक्षक पर सफाईकर्मियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। कहा कि सफाई निरीक्षक के कार्य एवं व्यवहार से सफाईकर्मी काफी परेशान हैं।
कई बार उनके मनमाने रवैए को लेकर शिकायत दर्ज करायी गई है। परन्तु कार्रवाई न होने से उनकी मनमानी जारी है, लेकिन अब सफाईकर्मियों का धैर्य जवाब दे रहा है। सफाई कर्मियों के साथ न सिर्फ दुर्व्यहार किया जाता है, बल्कि अवैध धन उगाही का भी प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में यदि अविलंब कार्रवाई न हुई तो संगठन कार्य बहिष्कार कर आन्दोलन शुरु करने के लिए बाध्य होगा।
*रिपोर्ट दिलीप कुमार भास्कर जिला संवाददाता न्यूज 24 इंडिया अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश*
Post a Comment