*हाईटेंशन तार की चपेट में आने के बाद डंफर बना आग का शोला*
जलालपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर ग्राम सभा के मोहितपुर मार्ग पर विद्युत हाईटेंशन तार की चपेट में आने के कारण एक डंफर का आग की शोला बन गया। संयोग ही था कि इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा है ।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बिजली उपकेन्द्र पर पुलिस ने फोन कर प्रवाह को रोकवाया।सयोंग ही था कि डंफर के अंदर खलासी मौजूद नहीं था। अन्यथा कोई बड़ा हादसा होने से टाला नहीं जा सकता था।
Post a Comment