*अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन एसएन साबत ने देर रात घटना स्थल का निरीक्षण कर अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये*
अंबेडकर नगर
*अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन एसएन साबत ने देर रात घटना स्थल का निरीक्षण कर अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये*
अम्बेडकर नगर । राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के मल्लूपुर मजगवां गांव में चुनावी रंजिश में दो सगे भाइयों की हुई हत्या के मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर छः नामजद व दो अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है तथा दर्जन भर से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है। दूसरी तरफ विवाद की जड़ बने अमित सिंह के तथाकथित आवास को रात में ढहा दिया गया। इसी घर के सामने ही दोनों भाईयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन एसएन साबत ने देर रात घटना स्थल का निरीक्षण कर अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे। गौरतलब है कि मल्लूपुर मजगवां के निवर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल मिश्रा एवं उनके बड़े भाई सुरेन्द्र मिश्रा की सोमवार की शाम उस समय हत्या कर दी गई थी जब दोनों चालक उमेश यादव के साथ बोलेरो से आलापुर से गांव लौट रहे थे। ब्रहम बाबा के निकट हुए इस हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मृतक के भाई रवीन्द्र की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
*घर पर शव पंहुचते ही मचा कोहराम मौजूद रही हजारों की भीड़ करूण क्रन्दन व चीत्कार से हर किसी की आंखे नम*
अम्बेडकर नगर। सोमवार को गोली मारे जाने की घटना में घायल अनिल व सुरेन्द्र को आजमगढ़ पंहुचने पर मृत घोषित कर दिया गया था । दोनों भाईयों की मौत की खबर तो गांव में पंहुच गई थी लेकिन इस सूचना से घर की महिलाएं व बच्चे मंगलवार को दोपहर तक अंजान थे। परिवार के बड़े सदस्यों ने इस सनसनीखेज घटना को अपने सीने में ही दबा रखा था लेकिन मंगलवार को दोपहर दोनों भाईयों का शव जैसे ही घर पंहुचा, वहां कोहराम मच गया। महिलाओं व बच्चों का करूण क्रन्दन हर किसी की आंखे नम कर दे रहा था। दो सगे भाईयों की हत्या से पूरा इलाका शोक में डूब गया है। मृतक के घर पर जुटी हजारों लोगों की भीड़ और उसके बीच उठ रही चीत्कारें लोगों को द्रवित कर दे रही थीं। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए मृतक के घर व आरोपी के घर पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। मृतक अनिल मिश्रा के दो बेटी व एक पुत्र तथा सुरेन्द्र मिश्रा के दो पुत्र व एक पुत्री हैं। इन बच्चों का पिता के शव से लिपट कर रोना वहां मौजूद सभी लोगों को द्रवित कर रहा था। घर के बाहर खड़ी महिलाएं दहाड़ मारकर रो रहीं थीं। शव को कुछ देर तक घर पर रखने के बाद जब उसे अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाने लगा, उस दौरान भी वहां का दृश्य बेहद भावुक हो चुका था। वहां मौजूद हर किसी की आंखे नम थीं। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे। अंतिम यात्रा शुरू होने के बाद परिजनों ने शव को राजेसुल्तानपुर चौक में रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पंहुचे अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र ने लोगों को 24 घंटे के अन्दर अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया।
*सभी दलों के नेताओं का रहा जमावड़ा*
अम्बेडकर नगर । दोहरे हत्याकांड में दोनों सगे भाइयों का शव जब गांव पंहुचा तो वहां पर भाजपा, सपा, बसपा समेत अन्य दलों के नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। मृदुभाषी एवं सामाजिक कार्यां में बढ़ -चढ़ कर भाग लेने वाले अनिल मिश्रा व उनके भाई सुरेन्द्र मिश्रा की हत्या से हर कोई स्तब्ध था। पूर्व विधायक त्रिवेणीराम, वरिष्ठ भाजपा नेता यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष सुमन पाण्डेय, पूर्व जिला उपाध्यक्ष दिनेश पाण्डेय, दुर्गेश पाण्डेय, सानू मिश्रा, समाजवादी पार्टी के योगेन्द्र त्रिपाठी, बाल गोविन्द त्रिपाठी समेत अन्य नेता मौजूद रहे। दिनेश पाण्डेय को देख मृतक अनिल मिश्रा का साला उनसे लिपट कर फूट-फूट कर रोने लगा। उसे सांत्वना देते देते दिनेश पाण्डेय की आंखे भी नम हो गयीं।
Post a Comment