Header Ads

.

*शिक्षकों द्वारा छात्रों के साथ जिस प्रकार की हैवानियत बरती जा रही है उसकी नजीर एक चर्चित स्कूल डिवाइन पब्लिक स्कूल में देखने को मिली*

अंबेडकर नगर
*शिक्षकों द्वारा छात्रों के साथ जिस प्रकार की हैवानियत बरती जा रही है उसकी नजीर एक चर्चित स्कूल डिवाइन पब्लिक स्कूल में देखने को मिली*

अम्बेडकर नगर, 31 जनवरी । शिक्षकों द्वारा छात्रों के साथ जिस प्रकार की हैवानियत बरती जा रही है उसकी नजीर एक चर्चित स्कूल में देखने को मिली। अकबरपुर थाना अन्तर्गत डिवाइन पब्लिक स्कूल के एक शिक्षक द्वारा छात्र की इस प्रकार निर्ममतापूर्वक पिटायी की गई कि उसके कान के पर्दे ही फट गये । चोटहिल छात्र के पिता द्वारा स्थानीय थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी गयी है । विद्यालय के कक्षा दस के छात्र ओम मौर्या पुत्र हरिशचंद्र मौर्या जब अपना गृहकार्य पूरा न कर विद्यालय पहुंचा तो शिक्षक द्वारा छात्र के सिर पर इतनी तेजी से चोट मारी गयी कि उसके कान का पर्दा फट गया । जब इसकी शिकायत छात्र के पिता द्वारा प्रधानाचार्य से किया गया तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करने के बजाय इसे विद्यालय की परम्परा बताते हुए अविभावक को अपमानित कर भगा दिया । प्रिंसिपल अपने आप को बहुत बुद्धिमान समझता है वह समझता है कि वह कहता है जिसको जो कुछ करना है कर ले साथ ही धमकी भी दी कि यदि कहीं भी इसकी शिकायत की तो अन्जाम बुरा होगा । एक तरफ चोटहिल छात्र के कान जख्मी होने के कारण उसका सुनना बन्द हो गया है , दूसरी तरफ प्रधानाचार्य की धमकी से भयभीत पीड़ित पिता ने न्याय की गुहार लगायी है ।

No comments