Header Ads

.

*जनपद के समस्त तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन*

*जनपद के समस्त तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन*

*जन समस्याओं को ध्यान पूर्वक समझ कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें: जिलाधिकारी*

*अंबेडकरनगर* शासन की मंशा अनुसार जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं अधिकारियों के बीच सीधा संवाद स्थापित करने हेतु जनपद के समस्त तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गयाl संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी तहसील जलालपुर में उपस्थित होकर जन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किएl इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि जन समस्याओं को ध्यान पूर्वक समझ कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करेंl उन्होंने कहा कि छोटे अथवा बड़े मामलों में अधिकारीगण मौके पर उपस्थित होकर सही - गलत का फैसला सुनिश्चित करेंl भूमि विवाद एवं पैमाइश के अधिक मामले तहसील में आए ,भूमि विवाद एवं पैमाइश के मामलों में  उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित होकर पारदर्शिता पूर्ण निस्तारण करेंl
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें l
तहसील जलालपुर  में जिलाधिकारी  के समक्ष कुल 256  शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें 13 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया एवं अन्य शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंपा गयाl 
 तहसील अकबरपुर में उप जिला अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों के समक्ष 207 शिकायत पत्र प्रस्तुत किए गए, मौके पर 10 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया ,अन्य शिकायत पत्रों को अधिकारियों को सौंप कर निस्तारण हेतु रवाना किया गयाl 
तहसील भीटी में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा , उपजिलाधिकारी भीटी एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों के समक्ष कुल 146 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें 05 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गयाl तहसील  टांडा में उपजिलाधिकारी टांडा की उपस्थिति में तहसील दिवस का आयोजन किया गया इस दौरान कुल 91 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 18 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गयाl तहसील आलापुर में कुल 113 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 05 का निस्तारण कर दिया गयाl शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ सौंपा गया कि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करेंl

No comments