*बसखारी ब्रह्मभोज में शामिल होने गए युवक का शव पेड़ की टहनियों में फंसा मिला*
अंबेडकरनगर। बसखारी ब्रह्मभोज में शामिल होने गए युवक का शव संदिग्ध हालात में सोमवार को सुबह हंसवर थाना क्षेत्र में कटोखर चौराहे के पास पेड़ की टहनियों के बीच फंसा मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, मृतक के बड़े भाई ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
हंसवर थाना क्षेत्र के कटोखर चौराहे के निकट एक अस्पताल के पीछे की तरफ सुबह जब कुछ ग्रामीण गए तो वहां का दृश्य देखकर सन्न रह गए। वहां आम के पेड़ की दो टहनियों के बीच एक युवक का शव फंसा हुआ था। उसके एक हाथ में मिठाई का डिब्बा भी था। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हंसवर प्रमोद सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को उतरवाया। तलाशी में जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान आलापुर थाना क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर गांव निवासी सुरेंद्र यादव (26) पुत्र रामफेर यादव के रूप में हुई। पुलिस की ओर से सूचना मिलने के बाद परिवारीजन मौके पर पहुंचे।
पोस्टमार्टम हाउस पर मिले मृतक के बड़े भाई शीवेंद्र ने बताया कि सुरेंद्र रविवार देर शाम डड़वा गांव में रिश्तेदार के घर ब्रह्मभोज में शामिल होने के लिए गया था। भोजन के बाद जब वह लौट रहा था तो उसने बहन को फोन कर जानकारी दी थी कि वह कटोखर चौराहा पहुंच गया है। कुछ देर में घर पहुंच जाएगा। कहा कि जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। उसने भाई की हत्या किए जाने का आरोप लगाया। कहा कि उसके भाई सिर के पीछे चोट का निशान है।
इससे स्पष्ट है कि उसकी हत्या कर पेड़ की टहनियों के बीच शव को फंसा दिया गया। कहा कि पोस्टमार्टम के बाद वह हत्या का केस दर्ज करने के लिए तहरीर देगा। उधर, एसओ हंसवर प्रमोद सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। बताया कि पेड़ के बीच से होकर हाईटेंशन लाइन गुजरी है। ऐसी आशंका है कि उसकी करंट से मौत हुई है। हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की स्पष्ट जानकारी हो सकेगी।
Post a Comment