प्रयागराज के इन हॉस्पिटल में होगा वैक्सीनेशन हॉस्पिटल सेंटर्स
1- लाल बहादुर शास्त्री होमियोपैथिक कॉलेज- 1
2- टीबी हॉस्पिटल- 1
3- नारायणी हॉस्पिटल शिवकुटी- 1
4- दारागंज अर्बन पीएचसी प्रथम- 1
5- साकेत हॉस्पिटल- 1
6- यशलोक हॉस्पिटल- 1
7- एसआरएन हॉस्पिटल- 4
8- कमला नेहरू हॉस्पिटल- 3
9- ईएसआई नैनी- 1
10- हैजा हॉस्पिटल- 1
11- डफरिन हॉस्पिटल- 2
12- नारायण स्वरूप हॉस्पिटल धूमनगंज- 2
13- एमएलएन हॉस्पिटल- 2
14- एमडीआई हॉस्पिटल- 1
15- रेलवे हॉस्पिटल- 2
16- प्रयाग हॉस्पिटल करेली- 1
17- नाजरेथ हॉस्पिटल- 2
18- फीनिक्स हॉस्पिटल- 1
19- जागृति हॉस्पिटल- 1
20- जीवन ज्येिात हॉस्पिटल- 2
21- पार्वती हॉस्पिटल- 1
22- आशा हॉस्पिटल- 1
23- बेली हॉस्पिटल- 2
6 जनवरी को होगा ड्राई रन
केंद्र सरकार द्वारा कोविशील्ड का नाम फाइनल किए जाने के बाद वैक्सीनेशन की तैयारियों को चौथा गेयर लगा दिया गया है. छह जनवरी को स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव के तीन और शहर के तीन सेंटर्स पर ड्राई रन किया जाएगा. जिसमें यह देखा जाएगा कि वैक्सीनेशन की तैयारियों कितनी हैं और इन पर कितना अमल किया जा रहा है. यह भी देखा जाएगा कि स्टाफ को किस तरह की ट्रेनिंग प्रदान की गई है।
Post a Comment