Header Ads

.

*जनपद न्यायाधीश का कार्यालयी अवकाश घोषित।*

*जनपद न्यायाधीश का कार्यालयी अवकाश घोषित।*

*अमेठी 07 जनवरी 2021,* मा0 उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार विशेष कार्याधिकारी/जिला जज कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि मा0 उच्च न्यायालय के कैलेण्डर-2021 के अनुसार जनपद न्यायाधीश 05 दिन का स्थानीय अवकाश तथा अतिरिक्त अवकाश घोषित कर सकते हैं। जिसके क्रम में उन्होंने बताया कि दिनांक 14 जनवरी, 2021 को मकर संक्रांन्ति, 30 व 31 मार्च, 2021 को होली, 14 अक्टूबर, 2021 को महानवमी व 16 अक्टूबर, 2021 को दशहरा का अवकाश व 28 मार्च, 2021 को होली रविवार को होने के कारण होली का अवकाश दिनांक 03 नवम्बर 2021 को नरक चतुर्थी तथा 15 अगस्त 2021 को रविवार होने के कारण दिनांक 06 नवम्बर, 2021 को चित्रगुप्त/भैयादूज (अतिरिक्त अवकाश) के अवकाश के रूप में घोषित किया गया है।

No comments