Header Ads

.

*पूजन-अर्चन के साथ शुरु हुआ श्रवणक्षेत्र का पांच दिवसीय मेला, श्रद्धालु नहीं लगा पाए डुबकी*

*पूजन-अर्चन के साथ शुरु हुआ श्रवणक्षेत्र का पांच दिवसीय मेला, श्रद्धालु नहीं लगा पाए डुबकी*

अम्बेकरनगर_श्रवणक्षेत्र अगहन पूर्णिमा के मौके पर श्रवण क्षेत्र धाम में बुधवार को विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ पांच दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ। कोविड प्रोटोकाल के चलते संगम तट पर इस बार श्रद्घालु डुबकी लगाने से वंचित रहे। मातृ पितृ भक्ति के प्रतीक श्रवण कुमार की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन कर समाज व परिवार की बेहतरी के लिए प्रार्थना की। मेला परिसर में सजी दुकानों पर मेलार्थियों ने खरीददारी भी की। इससे पहले मेले का शुभारंभ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमाशंकर सिंह व उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भारती सिंह ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने श्रवण कुमार की प्रतिमा के समक्ष माथा टेक कर दुआएं भी मांगी।मड़हा बिसुही संगम तट पर स्थित श्रवण कुमार की तपोस्थली पर बुधवार को विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ हुआ। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमाशंकर सिंह व उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भारती सिंह ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। इसके बाद श्रवण कुमार की प्रतिमा के समक्ष माथा टेककर दुआएं मांगी। विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्घालुओं ने प्रतिमा के समक्ष विधि विधान से पूजन अर्चन किया। श्रद्घालुओं ने पूजन अर्चन के बाद मेले का भी आनंद उठाया। मेले में सजी दुकानों से सामानों की खरीददारी भी की। फिलहाल इस बार मेले का उल्लास कोविड प्रोटोकाल के चलते कम है। संगम तट पर न सिर्फ इस बार श्रद्घालु काफी कम संख्या में पहुंचे, बल्कि दुकानों की संख्या भी काफी कम है। इस बार मेले में इस बार मनोरंजन के लिए मौत का कुआं, सर्कस, आरकेस्ट्रा आदि नहीं आए हैं। इस बार मेले में स्थानीय स्तर की दुकानें ज्यादा हैं। खजला, श्रृंगार, लकड़ी की ही दुकानें सजी हैं।

*रिपोर्ट दिलीप कुमार भास्कर जिला संवाददाता न्यूज 24 इंडिया अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश*

No comments