Header Ads

.

*श्रम विभाग के अधिकारियों की मनमानी के चलते श्रमिक परेशान मिलने वाली तमाम सुविधाओं से वंचित*

*श्रम विभाग के अधिकारियों की मनमानी के चलते श्रमिक परेशान मिलने वाली तमाम सुविधाओं से वंचित*

 *सांसद स्मृति ईरानी एवं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की छवि खराब करने की कोशिश तो नहीं है???*


अमेठी 8 जनवरी 2020 केंद्रीय मंत्री  स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र के विकास और विकास को हर पात्र  व्यक्ति तक पहुचाने के लिए लगातार  प्रयास रत है उनके  प्रयासो का नतीजा है कि उ.प्र. की योगी सरकार अमेठी मे तेजी से विकास रथ को दौडा रही है केंद्रीय विद्यालय,अमेठी बाईपास, ओवर ब्रिज का  निर्माण सहित तमाम विकास के काम इसकी गवाही दे रहे है पर अमेठी  श्रम विभाग के अधिकारी सरकार व सांसद की  छवि खराब करने पर तुले हुए है

सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार  श्रमिको के उत्थान के लिए तमाम योजनाएं शुरू की है बंधुआ मजदूरो को सरकार तीन लाख बीस हजार की आर्थिक सहायता दे रही है तो  श्रमिको को इलाज के लिए 3 हजार रूपये की मदद तो शिक्षा,चिकित्सा,शादी अनुदान,मृतक अनुदान सहित तमाम योजनाएं चल रही है 

सूत्र बताते है कि अमेठी के सहायक लेवर कमिश्नर को  प्रशिक्षण के नाम पर   लेबर कमिश्नर कानपुर मो मुस्ताक ने कानपुर मुख्यालय  अनिश्चित काल के लिए  संबद्ध कर दिया है और सुलतानपुर के सहायक लेवर कमिश्नर नासिर खान को दो दिन अमेठी का  कार्य देखने की जिंमेदारी सौप दी सूत्र कहते है कि सुलतानपुर से आने वाले श्रम विभाग के अधिकारी खोजने पर भी मजदूरो को नही मिलते है अधिकारी के अभाव मे विभागीय कार्य ठप पडा है 

सूत्र बताते है कि इस  प्रकिया के चलते श्रमिक सरकार की तरफ से मिलने वाली तमाम सहायता के लाभ के लिए दर दर ठोकरे खा रहे है उंहे योगी सरकार की श्रमिको के लिए चलायी जा रही महत्वपूर्ण योजनाओ का लाभ नही मिल पा रहा है

श्रमिको ने सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मांग की है कि इसे संज्ञान मे लेकर  श्रमिको को इंसाफ दिलाये क्योकि विभाग के अधिकारी पंचायत चुनावो के बीच सरकार की छवि खराब करने की साजिश रचे हुए है

No comments