*बाइक सवार तेज रफ्तार की वजह से गई महिला की जान*
*थाना ईसानगर लखीमपुर खीरी*
*बाइक सवार तेज रफ्तार की वजह से गई महिला की जान*
थाना *ईसानगर सिसैया क्रेशर के पास विभीषण एक्सीडेंट*
*नरगड़ा ईसानगर निवासी सीमा देवी पत्नी संतोष कुमार दवा लेने के लिए सिसैया जा रही थी* तभी अचानक तेज रफ्तार से बाइक सवार अब्दुल रशीद पुत्र आशिक अली निवासी रामनगर ला बड़ी धौराहरा ने मैं जोरदार टक्कर मार दी जिससे सीमा देवी उम्र 45 वर्ष गंभीर चोटे आई राहगीरों ने तत्काल 108 गाड़ी से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जिसकी सूचना थाना *ईसानगर प्रभारी हरिओम श्रीवास्तव को दी सूचना पाकर तत्काल घटना को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है फिलहाल बाइक सवार मौके से फरार*
लखीमपुर खीरी
उत्तर प्रदेश
Post a Comment