Header Ads

.

*खबर जान लो नई करारी, टीचर ने की गुण्‍डों से यारी*

*खबर जान लो नई करारी, टीचर ने की गुण्‍डों से यारी*

कानपुर. नये बने अमीर अकसर स्थानीय स्तर पर पुलिस, राजस्व आदि विभागों में अपना प्रभाव जमाने की कोशिश करते हैं. इस क्षेत्र में दखलंदाज़ी होने पर अपराधियों को संरक्षण देकर अपने साथी बनाना और समाज में रूतबा दिखाना इनका शौक होता है. ताजा मामला काकादेव थानाक्षेत्र का है जहां कोचिंग मण्‍डी से अनाप शनाप पैसा कमा कर हालिया अमीर बने एक गुरू जी इन दिनों इलाकाई बदमाशों को पैसे दे कर अपना साथी बनाने का खेल रचने में जुटे हैं।   

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पूर्व में केशवपुरम में रहने वाले गुरू जी आजकल एक इलाकाई दबंग को संरक्षण दे कर अपना भोकाल टाइट करने में जुटे हैं। गुरू जी ने हाल ही में 45 लाख रूपयों में अपना केशवपुरम का मकान बेचा है और कोचिंग मण्‍डी से भी इनकी लाखों की इन्‍कम है। उक्‍त दबंग हाल ही में एक 307 के मामले में फंसा तो गुरू जी ने उससे डील करते हुये अपनी अंटी से डेढ लाख रूपये केस निपटाने के लिये दिये और बदले में दबंग कोचिंग से जुडे विवादों में गुरु जी की मदद करेगा। 

दबंगों को इस प्रकार संरक्षण देना गुरू जी को शोभा नहीं देता है। अगर स्‍वयं गुरू जी ऐसा करेंगे तो बच्‍चों को वो क्‍या शिक्षा देंगे ये तो भगवान ही जाने, पर इतना तय है कि कोचिंग मण्‍डी में टीचर और दबंगों का गठजोड़ कुछ तो गुल जरूर खिलायेगा।

No comments