Header Ads

.

*बिना मास्क व हेल्मेट नंबर प्लेट वाहन चालकों पर आईजी व डीआईजी सख्त,काटे चालान*

*बिना मास्क व हेल्मेट  नंबर प्लेट वाहन चालकों पर आईजी व डीआईजी सख्त,काटे चालान* 
प्रयागराज।जनपद प्रयागराज में कोरोना एवं सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरत रहे लोगों के खिलाफ बुधवार को आईजी रेंज व डीआईजी प्रयागराज द्वारा बैरियर लगवाकर सख्ती से चेकिंग अभियान चालाया गया इस दौरान बिना मास्क हेलमेट तथा गलत नंबर प्लेट तथा बिना नम्बर प्लेट के वाहन चलाने पर जुर्माना वसूला गया इसके अलावा वाहनों के भी चालान किए गए।चेकिंग दौरान दोनों अधिकारीगण लोगो से बिना मास्क के घर से न निकलने तथा शारीरिक दूरी बनाए रखने और हेलमेट लगाकर ही दो पहिया वाहन चलाने आदि हिदायतें दिए।आईजी रेंज कवीन्द्र प्रताप सिंह डीआईजी एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के साथ प्रयागराज के बेली पुलिस चौकी के सामने एम0 एन0एन0आईटी0चौराहे पर बैरियर लगवाकर चेकिंग अभियान चलाए गए इसदौरान बिनामास्क व हलेमेट तथा फर्जी व बिना नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे लोगो का चालान किया आप को बतादे जिले के वरिष्ठ पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाकर लोगों को इस बारे में सचेत किया जा रहा है।इस कार्रवाई से लापरवाह लोगो में हड़कंप मचा रहा।

No comments