Header Ads

.

* जहाँगीरगंज की पुलिस ने मुकदमे में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा*

* जहाँगीरगंज की पुलिस ने मुकदमे में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा*

अंबेडकर नगर, । थाना जहाँगीरगंज की पुलिस ने मुकदमे में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि अभियुक्त के पिता की मौत 19 दिसम्बर को हुई थी । मालूम हो काशी नाथ गोस्वामी उर्फ प्रिंस गोस्वामी निवासी ग्राम-भूपतिपुर कोङरहा थाना राजेसुल्तानपुर का निवासी है जिसके ऊपर जान से मारने की धमकी देने एवं गाली गलौज में धारा-504,506,507 एवं हरिजन एक्ट थाना-राजेसुल्तान पुर एवं धारा-324 ,326 ,327 की विवेचना थाना-जहाँगीरगंज मे चल रही है ।मामले में वान्छित को जहाँगीर गंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार कर अन्य कार्यवाही करने के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया ।

No comments