*प्रेम प्रसंग कर शादी करने वाली युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में पति के घर कमरे में लटकी मिली लाश मचा हड़कंप*
*प्रेम प्रसंग कर शादी करने वाली युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में पति के घर कमरे में लटकी मिली लाश मचा हड़कंप*
*अयोध्या*
तारुन कस्बे में पति से प्रेम विवाह करने वाली युवती की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार की दोपहर कमरे में लटकी मिली लाश से कस्बे में हड़कंप मच गया। युवती की ससुरालीजनों से अनबन चल रही थी।बीती रात लड़ाई झगड़ा होने की भी काना फूसी चल रही है।बताया गया कि केवलापुर तकमीनगंज निवासी राम जनम निषाद की बेटी चाँदनी 22 वर्ष ने एक साल पहले तारुन कस्बा निवासी माधव कसौधन के बेटे आलोक से प्रेम विवाह कर लिया था। युवती से प्रेम विवाह करने वाला युवक अपनी पत्नी के साथ कस्बे में ही अलग रहता है जो पिकप चलाता है। युवती की मौत की कहानी हत्त्या व आत्म हत्या के बीच उलझी हुई हैं। पुलिस भी सूचना पर मौके पर पहुँच गई है।सूत्रों का कहना कि युवती की ससुरालीजनों से अनबन चल रही थी।बीती रात परिवार में लड़ाई झगड़ा करने की चर्चा कानाफूसी चल रही है। पुलिस जांच व पोस्टमार्टम से ही घटना से पर्दा हटेगा।
Post a Comment