Header Ads

.

*पुलिस की सह पर दबंग कर रहे हैं अवैध कब्जा, थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह को नहीं दिख रहा उच्च अधिकारियों का आदेश*

*पुलिस की सह पर दबंग कर रहे हैं अवैध कब्जा,  थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह को नहीं दिख रहा उच्च अधिकारियों का आदेश*
 अंबेडकर नगर
इमामुद्दीन पुत्र अब्दुल गफ्फार  नोराहनी रामपुर हंसवर की भूमि पर अवैध निर्माण रोके जाने को एसडीएम ने मामले को देख निस्तारित करने का आदेश थानाध्यक्ष को दिया है, जबकि राजस्व अभिलेखों में संक्रमणीय भूमि खतौनी 53/ 0441 अभिलेखों में अंकित है। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच निर्माण कार्य  रोकने का आदेश दिया है।क्षेत्र के पुलिस की संलिप्तता के चलते दबंग अपने साथियों के साथ मिलकर विवादित की जमीन पर अवैध निर्माण करा रहे हैंकिंतु आज से लगभग दो-तीन दिन पूर्व से ही उस विवादित जमीन पर गांव के ही दबंग रामजीत पुत्र मुन्नीलाल  निवासी  नौराहनी रामपुर अपने दबंग साथियों के साथ मिलकर  विवादित भूमि पर निर्माण करा रहे हैं। जबकि वादी  इमामुद्दीन पुत्र अब्दुल गफ्फार ने दो दिन डायल 112को सूचना देकर काम को रुकवाने का काम किया। काम रुकने पर दबंगों ने दिन में काम बनता न देख अपने साथियों के साथ मिलकर रात्रि में सुन-सान देखकर काम कराना शुरू कर दिया। सिविल वाद संख्या- 1040 /2000 सिविल  जज अंबेडकर नगर के के द्वारा आदेश  यथा स्थिति बनाए रखने की है। किंतु  थाना इंचार्ज प्रदीप सिंह की भूमिका मामले में संदिग्ध नजर आ रही है। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि  थाना इंचार्ज इस मामले में सलिप्त हैं। जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं ।
जिस पर थाना प्रभारी हंसवर ने तीन दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोर्ट की अवहेलना व जबरिया मकान बना रहे मकान वालों के खिलाफ आज दिनांक तक भी एफ .आई. आर .दर्ज नहीं की । इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस की भूमिका इस मामले में पूरी तरह संलिप्त है। इसी के चलते प्रार्थी दर-बदर भटक रहा है ।किंतु आज तक प्राथमिकी दर्ज नही हुई। जिसके चलते दबंगों के हौसले बुलंद हैं।अब देखना यह है कि थाना प्रभारी भवन निर्माण को बन्द कराते है या दोनों पक्षो खून - खराबा करवा देगे।

No comments