Header Ads

.

लखीमपुर-खीरी: कुंए से मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

लखीमपुर-खीरी: कुंए से मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

अमृत विचार,खमरिया-खीरी। लखनऊ में दिहाड़ी मजदूरी के इरादे से तीन दिन पूर्व घर से निकले युवक का शव थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव खमरिया खुर्द गांव के बाहर एक कुएं से पुलिस ने बरामद किया है। कुएं से हुई शव की बरामदगी के बाद पूरे इलाके में सनसनी हो चली है। बताते है कि मृतक के गले पर चोट के निशान मिले है। जबकि मृतक की मां ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंगलवार को सुबह दुलही निवासी दिनेश (28) पुत्र छन्नू लाल चौहान का शव ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में खमरिया खुर्द गांव के बाहर स्थित एक कुएं से निकाला। शव मिलने के पहले मौके पर पहुची मृतक की मां ने कुएं के पास झोला में रखा भोजन व चप्पल देखकर अपने पुत्र के रूप में पहचान की। इस दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि दिनेश शनिवार को सुबह छह बजे झोले में भोजन रखकर लखनऊ मजदूरी के लिए निकला था।

मंगलवार को सुबह ग्रामीणों की सूचना पर जब वह कुएं के पास पहुँचकर झोला व उसमें रखा भोजन,चप्पल देखी तो वह वही निकला जो उन्होंने शनिवार को अपने बेटे को देकर लखनऊ मजदूरी के लिए भेजा था।इधर सुबह खमरिया खुर्द के कुछ ग्रामीणों को गांव के बाहर स्थित कुएं के पास कुछ अजीब लगा।

खासकर कुएं के बाहर रखा करीब सत्तर किलो ग्राम का पत्थर गायब था।जिसको लेकर ग्रामीणों ने शंका के चलते ईसानगर पुलिस को सूचना दी।ग्रामीणों की सूचना के बाद इंस्पेक्टर हरीओम श्रीवास्तव अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुँच गए। जहाँ ग्रामीणों की मदद से कुएं में पड़े शव को बाहर निकाला।जिसकी शिनाख्त क्षेत्र के गांव दुलही निवासी दिनेश के रूप में हुई।पुलिस ने पिता छन्नूलाल की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


No comments