Header Ads

.

*कटेहरी की महोदवा वाली सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई, राहगीर परेशान*

अंबेडकर नगर

*कटेहरी की महोदवा वाली सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई, राहगीर परेशान*
 अम्बेडकरनगर- कटेहरी क्षेत्र की अगर गांव की सड़को की बात करे तो हर एक सड़क गड्ढे के चलते जुर्मी  बनी हुई है।सरकार ने कच्चे रास्तों को पक्का करने की बहुत सी घोषणाएं की हुई हैं, जिन पर विभागीय अधिकारी काम करने का दावा करते हैं। लेकिन, जो सड़कें पहले सी ही पक्की हैं और गड्ढों में तब्दील हो रही है उनकी तरफ न तो सरकार के नुमाइंदों का ध्यान जा रहा है तथा न ही विभाग के कार्यालयों में बैठे उच्च अधिकारियों का।
सड़कों की मरम्मत के लिए प्रति वर्ष लाखों रुपये का बजट विभागों में आता है। सड़कों की हालत को देखकर ऐसा लगता है यह बजट मात्र फाइलों में ही पूरा हो रहा है तथा सरकार का गड्ढा मुक्त सड़कों का अभियान भी दम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते हर रोड गड्ढों में तब्दील होता दिखाई दे रहा है। गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को जान का जोखिम बना रहता है।
यह सड़क कटेहरी फाटक से वरवा होते हुवे कई गांवों से जोड़ती है। सड़क पर गड्ढे होने के चलते वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। इस रोड की चौड़ाई भी कम है, ऐसे में दो वाहनों का एक साथ निकलना दुर्घटना को न्यौता देना जैसा ही है। विभागीय अधिकारियों उक्त सड़क के गड्ढे को भरवाने की जहमत तक नहीं उठा रहे हैं। करीब हजारों की संख्या में लोगों विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों को सड़क के कुँआ जैसे गड्ढे का सामना करना पड़ रहा है।

No comments