Header Ads

.

*मुख्यालय पर पूरे शहर में जाम का संकट बना रहा जाम से जूझता रहा अकबरपुर मुख्यालय*

अंबेडकर नगर
*मुख्यालय पर पूरे शहर में जाम का संकट बना रहा जाम से जूझता रहा अकबरपुर मुख्यालय*

 दौर में गुरुवार को भी जिला मुख्यालय पर जाम का संकट बना रहा। दिन में जहां कई बार लोगों को जाम से जूझना पड़ा, वहीं देर शाम निकली गाड़ियों का आवागमन बढ़ने के चलते एक बार फिर से जिला मुख्यालय पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। नतीजतन काफी देर तक जहां-तहां वाहन खड़े रहे।
जिला मुख्यालय पर अतिक्रमण न हटाए जाने तथा बाईपास निर्माण को लेकर कोई पहल शुरू न होने का असर यातायात व्यवस्था पर पड़ रहा है। जाम से जिला मुख्यालय के लोग प्रतिदिन जूझ रहे हैं।पूरे दिन दोपहर बाद से लेकर देर शाम तक जाम की स्थिति कुछ ज्यादा ही गंभीर हो जाती है।शुक्रवार को भी  सड़कों पर वाहनों की तादाद रोज की अपेक्षा ज्यादा दिखाई पड़ी। यूं तो पूर्वाह्न से ही जिला मुख्यालय के अलग-अलग क्षेत्रों में जाम की स्थिति रही लेकिन दिन ढलते ही संकट और गहराने लगा। बस स्टेशन, तहसील तिराहा, दोस्तपुर क्षेत्र व फैजाबाद मार्ग पर जाम के चलते वाहन जहां-तहां खड़े रहे।
हालांकि ट्रैफिक पुलिस जाम समाप्त करवाने को लेकर जगह-जगह प्रयास करती दिखाई पड़ी लेकिन अतिक्रमण व संकरी सड़कों के चलते जाम से निजात दिलाने में जल्दी सफलता नहीं मिल पायी। सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र सेठ कहते हैं कि जब तक जिला मुख्यालय पर बाईपास की सुविधा नहीं दी जाएगी, तब तक यह संकट दूर होने वाला नहीं है।
चिकित्सक डॉ. मुकुल त्रिपाठी ने कहा कि बीते दिनों बाईपास निर्माण को लेकर वादे तो किए गए लेकिन उसे अमल में लाने की सुध जनप्रतिनिधियों को नहीं है, यह स्थिति काफी चिंताजनक है।
उधर, जिला मुख्यालय के अलावा टांडा, जलालपुर व बसखारी आदि क्षेत्रों में भी देर शाम तक जाम कुछ-कुछ देर  पर लगता रहा। जाम में फंसे लोग नाराजगी जताते भी दिखाई दिए।

No comments