*नववर्ष के अवसर पर टांडा कोतवाली के चार सिपाहियों को कांस्टेबल से दीवान पद पर मिली प्रोन्नति*
अंबेडकरनगर
नव वर्ष के शुभ अवसर पर शासन द्वारा टांडा कोतवाली के चार सिपाहियों को कांस्टेबल से दीवान पद पर प्रोन्नति दी गई। जिससे टांडा कोतवाली मे खुशी की लहर दौड़ गई। टांडा कोतवाली के कांस्टेबल सुनील यादव, मुबस्शिर मेहदी, एजाज अहमद, गुफरान ख़ान, सभी का प्रमोशन दीवान पद पर हो गया। सभी कार्यों को बड़ी दिलचस्पी व लगन पूर्वक करते हैं। उनकी लगन और मेहनत को देखते हुए शासन द्वारा इन्हें प्रोन्नति दिया गया है ।
Post a Comment