Header Ads

.

*बिहार ब्लॉक परिसर मे खेल प्रतियोगिता में ग्राउंड सही न बनने से युवा हुए चोटिल*

*बिहार ब्लॉक परिसर मे खेल प्रतियोगिता में ग्राउंड सही न बनने से युवा हुए चोटिल*

*बिहार प्रतापगढ़*:- जिले के बिहार ब्लॉक में खेल कूद प्रतियोगिता में ग्राउंड का समतलीकरण न होने से 3 युवा हुए चोटिल जिससे सी एच सी बाघराय में इलाज के नाम पर 4 गोली दे कर वापस कर दिया गया जिससे एक तरफ युवाओं के लिए शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के लिए धन उपलब्ध कराया गया है वही बिहार ब्लॉक परिसर में खेल कूद मैदान कि सफाई तक नही हुई और न ही समतली करण कराया गया जिससे युवाओ में भारी आक्रोश उत्पन्न हुआ हैं।


No comments