Header Ads

.

*जिला मुख्यालय के शहजादपुर क्षेत्र में बदमाशों ने ढाई लाख रुपये लूटा घटना के बाद कर्मचारी ने गुहार भी लगाई*,

*जिला मुख्यालय के शहजादपुर क्षेत्र में बदमाशों ने  ढाई लाख रुपये लूटा घटना के बाद कर्मचारी ने गुहार भी लगाई*,

अंबेडकरनगर। जिला मुख्यालय के शहजादपुर क्षेत्र में राइस मिल कर्मचारी से असलहे से डरा-धमका कर बदमाशों ने गुरुवार की शाम लगभग ढाई लाख रुपये लूट लिए। घटना के बाद कर्मचारी ने गुहार लगाई, लेकिन तब तक बदमाश दूर जा चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही अकबरपुर कोतवाली पुलिस समेत अन्य थानों की पुलिस टीम ने घेराबंदी की, लेकिन सफलता नहीं मिली।जनता राइस मिल में कार्य करने वाले बेवाना निवासी विशाल उपाध्याय दोपहर बाद अकबरपुर आए हुए थे। उन्होंने यहां बैंक ऑफ बड़ौदा व पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से दो लाख 36 हजार रुपये निकाले। इसके बाद वे नगर में कुछ जरूरी काम निपटाने लगे। बताया जाता है कि इसके बाद शाम को जब वे अपने सहयोगी राहुल चतुर्वेदी के साथ बाइक से घर जाने लगे तो अकबरपुर नगर की शहजादपुर पुलिस चौकी के आगे स्थित अन्नू नर्सिंगहोम के निकट एक बाइक पर सवार दो बदमाश पीछे से पहुंच गए।दोनों बदमाशों ने असलहे से डरा-धमकाकर उनसे वह बैग छीन लिया, जिसमें लगभग ढाई लाख रुपये रखे हुए थे। बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देते हुए बैग छीन लिया और तेजी से मालीपुर रोड की तरफ फरार हो गए। लूट के बाद विशाल ने गुहार लगाई, जिस पर स्थानीय नागरिकों ने घेराबंदी का प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इसी बीच सूचना मिलते ही अकबरपुर कोतवाली के एसएसआई संतोष गौड़ मौके पर पंहुचे। अकबरपुर कोतवाली पुलिस के अलावा अगल-बगल के थानों के पुलिस कर्मियों ने भी घेराबंदी व चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे। एसएसआई ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

No comments